IND vs NZ Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में तीसरा वनडे मैच जीतने वाली टीम इस सीरीज पर कब्जा जमाएगी। दोनों टीमों की कोशिश हर हाल में तीसरे वनडे को जीतने पर होगी। इस मैच के शुरू होने से पहले बात करते हैं कि होल्कर स्टेडियम के पिच का मिजाज कैसा रहेगा। यहां बल्लेबाज या गेंदबाज में से किसका दबदबा सबसे ज्यादा रहेगा।
IND vs NZ: कैसा रहेगा होल्कर स्टेडियम की पिच का मिजाज?
होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और यह अपनी छोटी बाउंड्री के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इंदौर के स्टेडियम की पिच को भारत की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी पिचों में से एक है। यहां की पिच काफी फ्लैट है, ऐसे में गेंद अच्छी उछाल के साथ बल्ले पर आती है। साथ ही यहां पर बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना काफी आसान रहता है। पारी की शुरुआत में गेंद से थोड़ी स्विंग मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों का काम भी आसान होता जाता है।
इंदौर में एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर सभी 7 मैच जीते हैं। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की नजर 8वीं जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए यह इतना आसान नहीं होगा। कीवी टीम के खिलाड़ी भी इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं।
मैच के दिन कैसा रहेगा इंदौर का मौसम?
18 जनवरी को इंदौर के मौसम की बात करें तो मैच के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है। दिन में बादल साफ रहेंगे और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दिन के समय अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, जैसे-जैसे सूर्य अस्त होगा, वैसे ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें
U19 World Cup में भारत ने किया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम
टीम इंडिया के एक साथ 2 स्क्वॉड का हुआ ऐलान, 7 साल बाद धाकड़ बल्लेबाज की वापसी