पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में शनिवार देर रात एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग ने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह घटना कराची के प्रसिद्ध गुल प्लाजा में रात करीब 10 बजे हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय आग लगी, उस समय अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे थे या घर के लिए निकल चुके थे। यही कारण रहा कि मॉल के भीतर भीड़ कम थी, अन्यथा हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती थी।
कैसे फैली आग?
अधिकारियों के मुताबिक, आग मॉल के उस हिस्से से शुरू हुई जहां आयातित कपड़े, गारमेंट्स और प्लास्टिक के घरेलू सामानों का स्टॉक रखा गया था। इन ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैली और देखते ही देखते कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद जांच शुरू की जाएगी।
आग से जूझते दिखें दमकलकर्मी
टीवी फुटेज में दमकलकर्मी सुरक्षात्मक गियर पहने आग से जूझते हुए दिखाई दिए। कई दमकल ट्रकों ने सीढ़ियों, पानी की तोपों और होज़ पाइपों का इस्तेमाल करके इमारत की उन मंजिलों पर पानी डाला, जहां खिड़कियों और बालकनियों से आग की लपटें निकल रही थीं। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर के अनुसार, रात के आसमान में घना काला धुआं उठ रहा था, जो कई ब्लॉक दूर से दिखाई दे रहा था। नवंबर 2023 में भी कराची के एक मॉल में ऐसी ही आग लगी थी, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें-
गाजा पर अमेरिका के इस फैसले से भड़का इजरायल! जताई घोर आपत्ति, कहा-यह ठीक नहीं