Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2026: कच्चे तेल पर लगने वाले OID Cess को हटाने की डिमांड, जानें उद्योग ने सरकार के सामने रखीं कौन-सीं मांगें

Budget 2026: कच्चे तेल पर लगने वाले OID Cess को हटाने की डिमांड, जानें उद्योग ने सरकार के सामने रखीं कौन-सीं मांगें

तेल उद्योग (विकास) अधिनियम, 1974 के तहत लगाए जाने वाले ओआईडी उपकर को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के बाद 1 मार्च, 2016 से विशिष्ट दर के बजाय 20 प्रतिशत मूल्य-आधारित शुल्क में बदल दिया गया था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 17, 2026 11:47 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 11:47 pm IST
Budget 2026, budget, union budget, union budget 2026, oil and gas industry, oil, crude oil, OID Cess- India TV Paisa
Photo:PTI ओआईडी उपकर की वजह से नुकसान में रहते हैं स्थानीय तेल उत्पादक

तेल और गैस उद्योग ने 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में कच्चे तेल पर लगने वाले 'तेल उद्योग विकास' (ओआईडी) उपकर को खत्म करने या इसकी समीक्षा करने की मांग की है। उद्योग ने कहा है कि इसका घरेलू उत्पादन और परियोजनाओं की व्यवहार्यता पर बुरा असर पड़ रहा है। भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ (FIPI) ने वित्त मंत्रालय को बजट के बारे में भेजे गए अपने सुझाव में कहा है कि ओआईडी उपकर (OID Cess) अब पेट्रोलियम उद्योग के लिए अत्यधिक बोझ बन गया है। उसने कहा कि ऐतिहासिक रूप से ये उपकर कच्चे तेल की कीमत का केवल 8-10 प्रतिशत रहा है।

तेल उद्योग (विकास) अधिनियम, 1974 के तहत लगाया जाता है ओआईडी उपकर

तेल उद्योग (विकास) अधिनियम, 1974 के तहत लगाए जाने वाले ओआईडी उपकर को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट के बाद 1 मार्च, 2016 से विशिष्ट दर के बजाय 20 प्रतिशत मूल्य-आधारित शुल्क में बदल दिया गया था। ये उपकर केवल उन्हीं तेल ब्लॉक पर लागू होता है जिनमें खोज एवं उत्पादन का अधिकार सरकार पहले ही नामित कंपनियों को दे चुकी थी या जो 1997 से पहले की पुरानी लाइसेंसिंग नीति (प्री-एनईएलपी) के तहत आए हैं। एफआईपीआई ने कहा कि असल में ये ब्लॉक ज्यादातर पुराने और उत्पादन में गिरावट की स्थिति वाले हैं, लिहाजा इनमें उत्पादन बनाए रखने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होती है। 

ओआईडी उपकर की वजह से नुकसान में रहते हैं स्थानीय तेल उत्पादक

वहीं दूसरी ओर, नए खोज लाइसेंस नीति (एनईएलपी), मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति (ओएएलपी) और खोजे गए छोटे क्षेत्र (डीएसएफ) ब्लॉकों पर ये उपकर लागू नहीं है। उद्योग निकाय ने कहा कि मुंबई हाई और बेसिन जैसे ओएनजीसी के बड़े क्षेत्र नामित ब्लॉक हैं, जबकि वेदांता केयर्न का राजस्थान क्षेत्र एनईएलपी-पूर्व ब्लॉक है। संगठन ने ये भी कहा कि ओआईडी उपकर केवल घरेलू कच्चे तेल पर लगने से स्थानीय उत्पादक आयातित तेल की तुलना में नुकसान में रहते हैं और ये ‘मेक इन इंडिया’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के उद्देश्यों के विपरीत है। 

राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क और बुनियादी उत्पाद शुल्क को भी हटाने की मांग

उद्योग निकाय ने इस उपकर को पूरी तरह खत्म करने की जगह कच्चे तेल की कीमत से जुड़ा चरणबद्ध उपकर लागू करने का सुझाव दिया है। इसके तहत 25 डॉलर प्रति बैरल तक शून्य उपकर, 25-50 डॉलर पर 5 प्रतिशत, 50-70 डॉलर पर 10 प्रतिशत और 70 डॉलर से ऊपर 20 प्रतिशत उपकर लगाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ ने घरेलू कच्चे तेल पर लगने वाले 'राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क' (एनसीसीडी) और 'बुनियादी उत्पाद शुल्क' को भी हटाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि इन करों को हटाने से नियामकीय बोझ कम होगा और कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement