Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्विटर की तरह ही इस एयरलाइन कंपनी के पीछे पड़े इलॉन मस्क, बोले- क्या मुझे इसे खरीद लेना चाहिए?

ट्विटर की तरह ही इस एयरलाइन कंपनी के पीछे पड़े इलॉन मस्क, बोले- क्या मुझे इसे खरीद लेना चाहिए?

अमेरिका में इलॉन मस्क का एक्स टेक्निकल समस्या की वजह से डाउन हो गया। एक्स के साथ आई इस समस्या का फायदा उठाते हुए एयरलाइन कंपनी ने एक पोस्ट कर दिया था, जिस पर मस्क ने उस एयरलाइन कंपनी को ही खरीदने की बात कह दी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 17, 2026 11:18 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 11:18 pm IST
twitter, ryanair, ryan air, elon musk, Michael O'Leary, starlink, spacex, tesla- India TV Paisa
Photo:ELON MUSK सीईओ ने खारिज कर दिया था प्रस्ताव

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क एक बार फिर एक बड़ी एयरलाइन कंपनी के साथ विवाद को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार इलॉन मस्क का विवाद यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी रायनएयर के सीईओ माइकल ओ' लैरी के साथ हुआ है। इस पूरे विवाद की शुरुआत रायनएयर के विमानों में इलॉन मस्क की सैटेलाइन इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक की सर्विस को लेकर हुई। दरअसल, रायनएयर को अपने सभी विमानों में स्टारलिंक इंटरनेट लगाने का प्रस्ताव मिला था, जिसे माइकल ओ' लैरी ने खारिज कर दिया था। RyanAir एक कम-किराये वाली एयरलाइन कंपनी है।

सीईओ ने खारिज कर दिया था प्रस्ताव

सीईओ ने अपने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि केबिन की छत पर एंटीना के वजन और ड्रैग से फ्यूल की खपत बढ़ेगी, जिससे कंपनी के ऑपरेशन खर्च में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। उन्होंने कहा था, ''हमें नहीं लगता कि हमारे पैसेंजर एक घंटे की औसत यात्रा में वाई-फाई के लिए पैसा खर्च करने के लिए तैयार होंगे।'' आयरलैंड की एयरलाइन कंपनी के सीईओ की ये बातें मस्क को पसंद नहीं आई और वो भड़क गए। मस्क ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ओ' लैरी को गलत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रायनएयर के पैसेंजर्स उसकी प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन कंपनियों से ट्रैवल करना शुरू कर देंगे, जिन्होंने पहले ही स्टारलिंक सर्विस के लिए साइन अप कर लिया है। इतना ही नहीं, इलॉन मस्क ने यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी के सीईओ को बेवकूफ तक कह दिया।

क्या मुझे रायनएयर खरीद लेना चाहिए

इस विवाद के बीच अमेरिका में इलॉन मस्क का एक्स टेक्निकल समस्या की वजह से डाउन हो गया। एक्स के साथ आई इस समस्या का फायदा उठाते हुए रायनएयर ने एक पोस्ट किया और लिखा, ''शायद आपको वाई-फाई की जरूरत है इलॉन मस्क।'' रायनएयर की ये पोस्ट देखकर मस्क से रहा नहीं गया और उन्होंने इसके जवाब में लिखा, ''क्या मुझे रायनएयर खरीदकर किसी ऐसे व्यक्ति को इंचार्ज बनाना चाहिए जिसका असली नाम रायन हो?'' बताते चलें कि रायनएयर के सीईओ माइकल ओ' लैरी भी एक अरबपति हैं।

विवादों में रहा था ट्विटर का सौदा

बताते चलें कि इलॉन मस्क ने कुछ इसी तरह के विवाद के बाद ट्विटर को भी खरीद लिया था। ट्विटर को खरीदने के बाद उन्होंने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाला था और फिर इसका नाम बदलकर भी एक्स रख दिया था। ट्विटर का सौदा एक विवादित सौदा था और ऐसा कहा जाता है कि अगर मस्क एक बार किसी के पीछे पड़ जाते हैं तो वो उसे पाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब-कुछ लगा देते हैं। अब एक्स पर इस बात की चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या मस्क अब रायनएयर को भी खरीद लेंगे, जैसे उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement