Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हवा में लापता हुआ विमान! इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क; तलाश जारी

हवा में लापता हुआ विमान! इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क; तलाश जारी

इंडोनेशिया में अचानक एक विमान हवा में लापता हो गया। दरअसल, विमान जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच से गुजर रहा था, तभी उसका संपर्क टूट गया। फिलहाल विमान की तलाश की जा रही है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 18, 2026 06:39 am IST, Updated : Jan 18, 2026 06:39 am IST
इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क।

जकार्ता: इंडोनेशिया में एक विमान लापता होने का मामला सामने आया है। यहां जावा और सुलावेसी द्वीप के बीच स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र के पास पहुंचते ही विमान अचानक से लापता हो गई। इलाके में आने के बाद विमान का ग्राउंट कंट्रोल संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 11 यात्री सवार थे। फिलहाल विमान की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि यह विमान सुल्तान हसनुद्दीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने से पहले अपने मार्ग से भटक हगया और इसके बाद उसका संपर्क ग्राउंड कंट्रोल से टूट गया।

विमान की तलाश में जुटी टीम

वहीं परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता एंडाह पूर्णमा सारी ने बताया कि इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप एटीआर 42-500 विमान योग्याकार्ता से दक्षिण सुलावेसी की राजधानी जा रहा था, तभी वह रडार से गायब हो गया। विमान का आखिरी बार दोपहर 1:17 बजे दक्षिण सुलावेसी प्रांत के एक पहाड़ी जिले मारोस के लेआंग-लेआंग क्षेत्र में पता चला था। सारी ने एक बयान में कहा कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर, ड्रोन और जमीनी इकाइयों के सहयोग से कई खोज और बचाव दल लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि माउंट बुलुसाराउंग पर पर्वतारोहियों द्वारा बिखरे हुए मलबे, इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट के चिह्न से मेल खाने वाले लोगों और घटनास्थल पर आग को देखने की सूचना के बाद मलबे का पता लगाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

मार्ग से भटका विमान

वहीं दक्षिण सुलावेसी के हसनुद्दीन सैन्य कमांडर मेजर जनरल बंगुन नावोको ने कहा, "इस बारे में अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और बचाव दल उक्त क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और इसकी पुष्टि कर रहे हैं।" एंडाह पूर्णमा सारी ने कहा, "एटीसी के अंतिम निर्देशों के बाद, रेडियो संपर्क टूट गया और नियंत्रकों ने आपातकालीन संकट की घोषणा कर दी।" उन्होंने कहा कि बचाव दल ने अपनी खोज उन पहाड़ों के आसपास केंद्रित की, जहां माना जाता है कि विमान सुल्तान हसनुद्दीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के अपने मार्ग से भटक गया था। उन्होंने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य और समुद्री मामलों और मत्स्य मंत्रालय के तीन यात्री सवार थे। 

यह भी पढ़ें-

ट्रंप ने ईरान को इस खास बात के लिए कहा 'थैंक यू', जानें हमले को लेकर क्या बोले

गाजा पर अमेरिका के इस फैसले से भड़का इजरायल! जताई घोर आपत्ति, कहा-यह ठीक नहीं

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement