Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म रिलीज से पहले गणपति बप्पा की शरण में पहुंची रानी मुखर्जी, 30 साल के करियर के लिए कहा शुक्रिया

फिल्म रिलीज से पहले गणपति बप्पा की शरण में पहुंची रानी मुखर्जी, 30 साल के करियर के लिए कहा शुक्रिया

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 इसी महीने यानी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में रानी ने गणपत्ति बप्पा के चरणों में माथा टेक आर्शीवाद लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 17, 2026 10:30 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 10:30 pm IST
Rani Mukherjee- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-ANI रानी मुखर्जी

फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज से पहले, अभिनेत्री रानी मुखर्जी शनिवार को पुणे के प्रसिद्ध दगडुशेठ गणपति मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं। 'मर्दानी' की अभिनेत्री को मंदिर में प्रार्थना और आरती करते हुए देखा गया। भगवान गणेश के सामने सिर झुकाते हुए वह शांत और एकाग्र नजर आ रही थीं। रानी हमेशा से ही आस्था के प्रति समर्पित रही हैं, और यह उनकी उस पुरानी परंपरा का हिस्सा है जिसके तहत वह काम के सिलसिले में यात्रा करते समय मंदिरों में दर्शन करती हैं। एएनआई से बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि वह जहां भी जाती हैं, दर्शन जरूर करती हैं, चाहे उनकी कोई फिल्म रिलीज हो रही हो या नहीं। उन्होंने यह भी याद किया कि 2012 में आई अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ऐय्या' की शूटिंग के दौरान भी वह अक्सर मंदिर में प्रार्थना करने जाया करती थीं।

हमेशा दर्शन करने आती रहीं रानी

रानी ने यहां कहा, 'मैं हमेशा यहां दर्शन के लिए आती हूं। मैं जब भी कहीं जाती हूं, किसी भी शहर में, चाहे मेरी फिल्म रिलीज हो रही हो या नहीं, मुझे मंदिर जाना और दर्शन करना अच्छा लगता है, और पुणे आने के बाद तो मुझे दगडुशेठ मंदिर जाना ही था। 'ऐय्या' की शूटिंग के दौरान भी मैं यहां कई बार प्रार्थना करने आती थी। अब मेरी फिल्म भी आ रही है, इसलिए मैं उसके लिए आशीर्वाद की प्रार्थना करती हूं। लेकिन मैं हमेशा यही प्रार्थना करती हूं कि पूरी दुनिया में शांति हो और सभी लोग खुश रहें।' 

30 साल के करियर के लिए कहा शुक्रिया

उन्होंने यह भी बताया कि बप्पा में आना फिल्म उद्योग में 30 साल का सफर देने और इतने सालों में प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहने का उनका तरीका है। रानी ने कहा, 'मैं बप्पा के पास इसलिए आई हूं क्योंकि मैं उन्हें इस उद्योग में 30 वर्षों तक काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। बप्पा के आशीर्वाद और मेरे दर्शकों के प्यार के बिना यह संभव नहीं होता। गणपति बप्पा मोरिया।' आयुष गुप्ता द्वारा लिखित और अभिराज मिनवाला द्वारा निर्देशित, मर्दानी 3 का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म की नई प्रीमियर तिथि की घोषणा की है और इसे निर्धारित तिथि से पहले 30 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- आमिर खान से 16 साल छोटी वो एक्ट्रेस, जिसने निभाया उनकी मां, बेटी और साली का किरदार, बॉर्डर 2 में सनी देओल संग करेंगी रोमांस

'जिंदगी नर्क बन गई थी', 2016 के वायरल ट्रेंड में कूदीं कंगना रनौत, बताया कैसे चढ़ते करियर पर भी मंडराने लगा था काल

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement