Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, महज 22 रन के अंदर गिरे 7 विकेट, इस खिलाड़ी ने लूटी महफिल

वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, महज 22 रन के अंदर गिरे 7 विकेट, इस खिलाड़ी ने लूटी महफिल

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 17, 2026 10:15 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 10:22 pm IST
IND vs BAN- India TV Hindi
Image Source : GETTY/BCCI भारत बनाम बांग्लादेश

IND vs BAN, U19 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम का ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इससे भारतीय टीम के अगले राउंड में पहुंचने की दावेदारी मजबूत हो गई है। टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी। बारिश के चलते इस मैच को कई बार रोकना पड़ा। इस तरह बांग्लादेश को DLS के तहत 165 रन का नया टारगेट मिला, लेकिन भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

बांग्लादेश के आखिरी 7 विकेट महज 22 रन के अंदर गिरे। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 124 रन पर 4 विकेट था और फिर पूरी टीम कुछ देर बाद महज 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। विहान ने महज 4 ओवर में 14 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी ने जड़े अर्धशतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 238 रन पर सिमट गई। अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल फहाद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया।

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया। लगातार सधी हुई लाइन-लेंथ और दबाव भरी गेंदबाजी के चलते भारतीय बल्लेबाज खुलकर शॉट खेलने में नाकाम रहे। तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी भी अपनी तूफानी स्टाइल बैटिंग करते नजर नहीं आए। उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरी ओर अभिज्ञान कुंडू ने शानदार संयम दिखाया और मिले दो जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए 112 गेंदों पर 80 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

बारिश के चलते ओवर्स में कटौती

बारिश के कारण मुकाबले में 65 मिनट का खेल बाधित हुआ, जिसके बाद मैच को घटाकर 49-49 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। बदली हुई परिस्थितियों में भी बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। बांग्लादेश की ओर से अल फहाद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और भारत की पारी को 238 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 27 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में सबसे तेज भारतीय बनने का मौका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement