सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है और इसमें 2016 के मोमेंट्स को लोग शेयर कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया के सितारे भी इससे दूर नहीं हैं। बीते रोज सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक ने इस ट्रेंड को ज्वाइन किया और अपनी खूबसूरत यादों को साझा किया। लेकिन कंगना रनौत का नजरिया इससे बिल्कुल अलग है। तनु वेड्स मनु की अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुक्र है कि 2016 नहीं है।' हालांकि 2016 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपने दोहरे किरदार के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार और उनका दूसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल है। अपने पोस्ट में कंगना ने यह भी बताया कि एक सहकर्मी से जुड़े कानूनी विवाद के बाद वह साल उनके लिए नर्क क्यों बन गया था।
2016 को याद कर खुश नहीं हैं कंगना
इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा के बारे में पूछा, 'अचानक सब लोग 2016 को क्यों भूल रहे हैं? यह मेरे करियर की स्वाभाविक ऊंचाइयों का दौर था। क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद मैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई थी, लेकिन फिर जनवरी 2016 में मेरे एक सहकर्मी ने मुझे वह विवादित कानूनी नोटिस भेजा जिसने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया और उसे अंदरूनी और बाहरी लोगों में बांट दिया। सफलता जहर बन गई और जिंदगी नरक बन गई। लोग अलग-अलग गुटों में बंट गए और कई और कानूनी लड़ाइयां हुईं।' कंगना ने अतीत को याद करते हुए कहा, 'दस साल पहले अगर मुझे पता होता कि 2026 में मैं अपने हर खाने में कार्बोहाइड्रेट खाऊंगी, खूब हंसूंगी और 2016 के सारे ड्रामे का कुछ भी मतलब नहीं रह जाएगा, तो सच कहूं तो मैं तब इतनी दुखी नहीं होती। शुक्र है कि यह 2016 नहीं है और हम 2026 में हैं।'
कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना इस महीने फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' के साथ वापसी कर रही हैं। उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी, मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मनोज तापड़िया कर रहे हैं। इसके अलावा, वह एक अनाम मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म में अभिनेता आर माधवन के साथ फिर से नजर आएंगी। इस साल कंगना फिल्म 'ब्लेस्ड बी द एविल' से हॉलीवुड में भी डेब्यू कर रही हैं, जिसमें टायलर पोसी और स्कारलेट रोज़ स्टालोन मुख्य भूमिका में हैं। अनुराग रुद्र द्वारा निर्देशित यह हॉरर ड्रामा एक ईसाई दंपति की कहानी है, जो गर्भपात के दर्दनाक अनुभव के बाद एक सुनसान फार्महाउस खरीदते हैं, जिसका अतीत अंधकारमय है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का को-एक्टर, एक्टिंग छोड़ लगाया स्टॉल फिर बना बिजनेसमैन, अब शार्क टैंक में पक्की हुई करोड़ों की डील