DC vs RCB Live Score and Update: वूमेन्स प्रीमियर लीग में 10 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं और अब बारी है 11वें मुकाबले की। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर दिल्ली की पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। दिल्ली की टीम का आगाज बहुत खराब हुआ है। 10 रन के भीतर ही 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद ने मोर्चा संभालते हुए टीम का स्कोर 7 ओवर में 68 रन पहुंचा दिया है। इसके बाद 8वें ओवर में निकी प्रसाद (12) और 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिन्नू मणि (5) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शैफाली वर्मा अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहीं। 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार कूद गया। 14वें ओवर में स्नेह राणा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। 17 ओवर आते-आते टीम के 8 विकेट आउट हो गए हैं। शैफाली वर्मा 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली और आरसीबी के बीच अब तक कुल 7 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 5 बार जबकि RCB ने 2 बार जीत हासिल की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स और RCB में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल हो पाती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल।
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमाह रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कैप्प, लुसी हैमिल्टन, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी।