Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महानगरपालिका चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह, भाई जगताप को शोकॉज नोटिस जारी

महानगरपालिका चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह, भाई जगताप को शोकॉज नोटिस जारी

कांग्रेस पार्टी की तरफ से नेता भाई जगताप को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में उसने सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। भाई जगताप ने महानगरपालिका चुनाव में हार के बाद इस्तीफे की मांग की थी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 17, 2026 07:52 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 07:52 pm IST
Congress Leader Bhai Jagtap- India TV Hindi
Image Source : X/BHAIJAGTAP कांग्रेस नेता भाई जगताप

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता भाई जगताप को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद भाई जगताप ने नाराजगी जताते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्षा वर्षा गायकवाड के इस्तीफे की मांग की थी। इसके बाद पार्टी की तरफ से 7 दिन के भीतर भाई जगताप को लिखित में जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं, रविवार को मुंबई में नेताओं की अहम बैठक हो रही है।

महानगरपालिका चुनाव में हार के बाद होने वाली यह बैठक कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद अहम होगाी। मुम्बई,ठाणे, सहित 26 महानगर पालिकाओं में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद कांग्रेस पार्टी के सारे बड़े नेताओं की मुम्बई में बैठक है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की राज्य चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ की अध्यक्षता में होगी।

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चौहान भी होंगे शामिल

बैठक में विधानमंडल कांग्रेस पार्टी के नेता विजय वडेट्टीवार और विधान परिषद में कांग्रेस के गटनेते सतेज उर्फ बंटी पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। यह बैठक रविवार, 18 जनवरी को सुबह 11:00 बजे तिलक भवन, दादर में आयोजित की जाएगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे, नसीम खान, गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, पूर्व मंत्री अमित देशमुख, विश्वजीत कदम सहित राज्य चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में भाई जगताप को लेकर गंभीर चर्चा

कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने मुम्बई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ पर पार्टी को हरवाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने की मांग की जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया ये मुद्दा भी बैठक में छाया रहेगा। बैठक में आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की रणनीति, उम्मीदवार चयन और संगठनात्मक तैयारी पर विस्तार से चर्चा किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

महानगरपालिका चुनाव में जीत के बाद फडणवीस ने बताया पुणे का असली दादा कौन, उद्धव पर तंज कसा, कहा- 'मनसे सबसे बड़ा लूजर'

किसान को जूते से मारने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने के बाद कृषि मंत्री ने लिया सख्त एक्शन

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement