जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में ड्रोन गतिविधि देखी गई है। यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आता हुआ देखा गया है..सीमा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार दिखाई दे रहीं ड्रोन गतिविधियों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार रात के समय ये ड्रोन आते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से ड्रोन घुसपैठ के बाद सेना ने इन ड्रोनों को मार गिराने के लिए इन पर गोलीबारी की है। ये गतिविधियां पाकिस्तान की ओर से किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं।
- इससे पहले राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर की रखवाली कर रहे सेना के जवानों ने गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखी थी।
- राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में ड्रोन देखा गया था।
- सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव में एक ड्रोन जैसी वस्तु मंडराती हुई देखी गई थी।
- पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा (एलओ) पर स्थित मनकोट सेक्टर में तैन से टोपा में भी एक ड्रोन देखा गया था।
- आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद गिराने की कोशिशें की जा रही हैं जो उसकी तरफ से हताशा भरे प्रयास हैं।