Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू, अब इन कामों पर भी लगी रोक

फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू, अब इन कामों पर भी लगी रोक

दिल्ली की हवा जहरीली होने के बाद ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। शुक्रवार को ही ग्रैप-3 के उपाय लागू किए गए थे। दिल्ली की हवा साफ होने के बाद पिछले महीने ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटाए गए थे।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 17, 2026 08:53 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 09:29 pm IST
Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है

दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ने के बाद ग्रैप-4 के प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले दिल्ली की हवा दिसंबर के महीने में बेहद जहरीली हुई थी। उस समय ग्रैप-4 के प्रतिबंध लागू किए गए थे। हालांकि, बाद में हवा से प्रदूषण कम हुआ और 24 दिन पहले ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटा दिए गए थे। इसके बाद तेज हवाओं के कारण वायु प्रदूषण में और कमी आई। साल की शुरुआत में हवा बहुत हद तक साफ हो गई थी। ऐसे में ग्रैप-3 के प्रतिबंध भी हटा दिए गए थे, लेकिन प्रदूषण बढ़ने पर शुक्रवार को ग्रैप-3 के प्रतिबंध लगाए गए और 24 घंटे के अंदर ग्रैप-4 के प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं।

दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 400 के पार जाने पर ग्रैप-4 के उपाय लागू किए जाते हैं। शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर में ढकी रही, जिससे विजिबिलिटी में काफी कमी आई और प्रदूषण भी बढ़ा। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 376 रहा। हालांकि, शाम के समय एक्यूआई 400 के पार चला गया और ग्रैप-4 के उपाय लागू किए गए।

इन कामों पर लगा प्रतिबंध

  • निर्माण एवं ध्वस्तीकरण से जुड़े निजी और सरकारी काम पूरी तरह बंद। हाईवे, फ्लाईओवर, पाइपलाइन, पावर ट्रांसमिशन, टेलीकॉम आदि के काम पर भी रोक।
  • बीएस-4 और बीएस-5 डीजल चार पहिया वाहनों पर दिल्ली-एनसीआर में पूर्ण प्रतिबंध  
  • दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड गैर बीएस-VI वाहनों की एंट्री पर रोक  
  • ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध (केवल आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं वाले और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छूट)  
  • निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर सख्ती से रोक, पकड़े जाने पर जब्ती भी
  • औद्योगिक और अन्य गतिविधियां खुले में कचरा/बायोमास जलाने पर पहले से ही सख्त रोक  
  • प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक गतिविधियों पर और सख्त निगरानी/रोक
  • सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% स्टाफ ही ऑफिस में, बाकी वर्क फ्रॉम होम जरूरी  
  • केंद्र सरकार भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे सकती है
  • शिक्षण संस्थान स्कूल-कॉलेजों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश (कक्षा 10 और 12 को छोड़कर अन्य कक्षाएं ऑनलाइन/हाइब्रिड)  

सीएम ने 4 साल में प्रदूषण कम करने का प्लान बताया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार चार के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को काफी कम करने के लिए काम कर रही है। गुप्ता ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कई विभागों को शामिल करते हुए एक कार्य योजना प्रस्तुत की और अधिकारियों को ‘स्पष्ट और परिणामों पर केंद्रित’ तरीके से काम करने का निर्देश दिया। पीएम 2.5 हवा में मौजूद सूक्ष्म कण होते हैं जो सांस के साथ शरीर में फेफड़ों तक जा सकते हैं और ये स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा करते हैं। गुप्ता ने कहा, ‘‘प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लंबी है; हमारी सरकार चार साल की अवधि में वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) के स्तर को काफी हद तक कम करने के लिए एक स्पष्ट, और परिणामों पर केंद्रित कार्य योजना पर काम कर रही है।’’

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोड पर उतरकर खुलवाया जाम, सामने आया वीडियो

क्या दिल्ली में होने वाली है बारिश? NCR में कब तक पड़ेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement