Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व विजय के लिए तैयार भारत, आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा करिश्मा

विश्व विजय के लिए तैयार भारत, आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा करिश्मा

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उसके पास तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 17, 2026 09:09 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 10:11 pm IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारत में सिनेमा, राजनीति और क्रिकेट ये तीन चीजें बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं। क्रिकेट के खेल को तो यहां धर्म का दर्जा प्राप्त है। अब भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा। इस बार कुल 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और इसके लिए टीमें पुख्ता तैयारी कर रही हैं। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने हर जगह तिरंगा लहराया है। विदेशी धरती पर भारत ने विरोधी टीमों को पटखनी दी है। अभी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में मजबूत नजर आ रही है और उसके पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

भारत के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का मौका

क्रिकेट की दुनिया में आज तक कोई भी टीम लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। अब भारतीय टीम के पास वह मौका है कि वह लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बने। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था और फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से धूल चटाई थी। अब अगर भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीत लेती है, तो वह लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनेगी। अभी तक ऐसा कोई भी टीम नहीं कर पाई है।

टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ तीन ही भारतीय खिलाड़ियों ने कप्तानी की है। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम शामिल हैं। अब आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीमें साल
भारत 2007
पाकिस्तान 2009
इंग्लैंड 2010
वेस्टइंडीज 2012
श्रीलंका 2014
वेस्टइंडीज 2016
ऑस्ट्रेलिया 2021
इंग्लैंड 2022
भारत 2024
? 2026

भारतीय टीम के पास हैं मजबूत बल्लेबाज

बल्लेबाजी हमेशा से ही भारतीय टीम की बड़ी ताकत रही है। टीम के पास अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। सूर्या भले ही पिछले कुछ समय से अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हों, लेकिन वक्त आने पर वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपने दम पर टीम को खिताब जिताया था और सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे। वह पहली गेंद से ही गेंदबाज पर अटैक करना शुरू कर देते हैं। वह अभी तक 1115 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ पैदा किया है।

sanju samson

Image Source : PTI
संजू सैमसन

tilak varma

Image Source : PTI
तिलक वर्मा

टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या हैं एक्स फैक्टर

दूसरी तरफ संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी कई शानदार पारियां खेली हैं। जबकि रिंकू सिंह आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं और किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 550  रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा धाकड़ खिलाड़ी भी है। वह मुश्किल परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं और कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह योगदान देते हैं। हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

hardik pandya

Image Source : PTI
हार्दिक पांड्या

भारतीय पिचों से स्पिनर्स को मिलती है मदद

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे करिश्माई स्पिनर्स मौजूद हैं। वरुण अच्छी लय में हैं और वह लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं। साल 2025 में वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने गुजरे साल T20I क्रिकेट में कुल 36 विकेट झटके थे।

बुमराह ने भारत को जिताया था पिछला टी20 वर्ल्ड कप

इसके अलावा टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसा कालिताना गेंदबाज भी मौजूद है। वह अपने चार ओवर से मैच का रुख बदलने में एक्सपर्ट रहे हैं। उनकी यॉर्कर गेंद का भी कोई सानी नहीं है। उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया और 15 विकेट लेकर टीम को टूर्नामेंट जियाया था। बुमराह ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं।

jasprit bumrah

Image Source : PTI
जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम ने अभी तक कुल दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। एक बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में और दूसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती थी। अब तीसरी बार अपने घर पर टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका है। करोड़ों भारतवासियों की दुआएं प्लेयर्स उनके साथ हैं, जो उनके लिए हौसले का काम करेंगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement