वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 17 जनवरी को शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 22 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ वॉरियर्स ने सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को सीजन की तीसरी हार झेलनी पड़ी, हालांकि टीम अब भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कप्तान लैनिंग और लिचफील्ड के बीच शतकीय साझेदारी
यूपी की पारी की नींव कप्तान मेग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड की बेहतरीन साझेदारी ने रखी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 119 रन जोड़े। लिचफील्ड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान लैनिंग ने अनुभव का शानदार नमूना पेश करते हुए 70 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद दबाव में बिखरती नजर आई और पूरे ओवर खेलने के बाद भी 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई को इस सीजन तीसरा हार का मुंह देखना पड़ा।
हरमनप्रीत का छलका दर्द
UP से हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वह चेज करना चाहती थी और उन्हें लगता है कि भले ही हमने अच्छी बॉलिंग नहीं की, फिर भी हम उन्हें 200 रन से कम पर रोक पाए, जो एक अच्छी बात थी। लेकिन उन्हें लगता है कि टीम के बल्लेबाजों ने बैटिंग पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि, हम पावरप्ले में लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं और हमें इस पर काम करना होगा। हमें बैटिंग पावरप्ले में सच में काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमने लैनिंग और लिचफील्ड को काफी मौके दिए। बदकिस्मती से, हमने बीच में कुछ मौके गंवा दिए। हमें कम से कम गलतियां करनी होंगी। कमालिनी अच्छी कीपिंग कर रही हैं, उनमें काफी प्रतिभा हैं। उम्मीद है कि वह आगे भी इसे जारी रखेगी। जब टूर्नामेंट स्टार्ट हुआ तो मैथ्यूज फिट नहीं थीं लेकिन अब ये सारी चीजेंं धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। अब चीजें काफी बैलेंस्ड हैं और उम्मीद है कि हमें अपनी बेस्ट प्लेइंग XI और बेस्ट ओपनिंग जोड़ी मिल जाएगी। कप्तान ने आगे कहा कि अमनजोत और केर ने हमें ऐसी सिचुएशन में डाल दिया था, जहां हमें थोड़ी उम्मीद थी कि हम मैच जीत सकते हैं। उन्हें इतनी अच्छी बैटिंग करते देखना अच्छा लगा। उम्मीद है कि वे इसे जारी रखेंगे। यह बदकिस्मती है कि हम जीत हासिल नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन