Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. क्लाइमेक्स देख थम जाएंगी सांसें, आखिरी में मिलेगा ऐसा ट्विस्ट कि रह जाएंगे दंग! ओटीटी पर भी मचा चुकी गदर

क्लाइमेक्स देख थम जाएंगी सांसें, आखिरी में मिलेगा ऐसा ट्विस्ट कि रह जाएंगे दंग! ओटीटी पर भी मचा चुकी गदर

इस सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म का पहला सीन देखकर ही आपका दिमाग हिल जाएगा। क्लाइमेक्स भी बहुत ही शानदार है। ये ओटीटी पर तहलका मचा चुकी है, जिसकी कहानी आप कभी नहीं भूल पाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 17, 2026 09:40 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 09:40 pm IST
Anjaam Pathiraa- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SUN NXT क्लाइमेक्स देख थम जाएंगी सांसें

हर हफ्ते ओटीटी पर कई तरह की फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जिसमें से कुछ दर्शकों को पसंद आती है। अगर ऐसे में आप भी सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना चाहते हैं तो इन दिनों एक मूवी अपनी दमदार कहानी की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म 5 साल पहले रिलीज हुई थी और बाद में ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई। यहां तक कि ओटीटी पर आते ही फिल्म ने ट्रेंडिंग लिस्ट में कब्जा भी कर लिया है। बिना किसी फालतू ड्रामे के यह फिल्म क्राइम के उस कड़वे सच को दिखाती है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।

दिमाग की बखिया उधेड़ देगी इस फिल्म की कहानी

हम बात कर रहे हैं साउथ की शानदार फिल्म 'अंजाम पतिरा' की। साल 2020 में रिलीज हुई 7.9 रेटिंग वाली यह सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म 2 घंटे 24 मिनट की है, लेकिन इसकी बेहतरीन कहानी आपके दिमाग की बखिया उधेड़ कर रख देगी। ये पुरानी फिल्म एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा में आ गई है। एक बार अगर आप यह फिल्म देखना शुरू करते हैं तो पलक झपकने का मौका भी नहीं मिलेगा क्योंकि इसका हर एक सीन बहुत ही धमाकेदार है। कहानी के कुछ हिस्से असली घटनाओं पर आधारित थे, जैसे साइको साइमन का किरदार 2017 के नंथनकोड हत्याकांड से लिया गया था, जहां एक साइकोपैथिक बेटे ने अपने पूरे परिवार को मार डाला था और रिपर रवि का किरदार 1980 के दशक के आखिर में केरल के एक बदनाम सीरियल किलर रिपर चंद्रन पर आधारित है। फिल्म में देखने को मिलता है कि अनवर एक कंसल्टिंग क्रिमिनोलॉजिस्ट है जो कभी-कभी केरल पुलिस की मदद करता है। जब एक के बाद एक सीरियल किलिंग होती हैं तो उसे जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढने के लिए समय के खिलाफ दौड़ लगानी पड़ती है।

2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म

'अंजाम पतिरा' को तेलुगु और हिंदी में मिडनाइट मर्डर्स और पुलिस स्टोरी के नाम से डब किया गया था और इसे अहा और गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले, जहां यह 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। फिल्म की सफलता के बाद, मिधुन मैनुअल थॉमस ने आराम पतिरा नाम से एक सीक्वल की घोषणा की थी। अंजाम पतिरा एक भारतीय मलयालम भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है, जिसे मिधुन मैनुअल थॉमस द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। फिल्म में कुंचाको बोबन, शराफ यू धीन, श्रीनाथ भासी, उन्नीमाया प्रसाद, जिनु जोसेफ और अभिराम राधाकृष्णन हैं।

ये भी पढे़ं-

एक्ट्रेस को पति ने शोबिज छोड़ने के लिए किया मजबूर? चुना इस्लाम का रास्ता, बोलीं- 'मुझे शांति चाहिए'

YRKKH: रजत हत्याकांड की वजह से बर्बाद हुई अरमान-अभिरा की खुशियां, मेहर मित्तल का हुआ पर्दाफाश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement