Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup में भारत ने किया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम

U19 World Cup में भारत ने किया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई, पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम

U19 World Cup में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट के अगले राउंड सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत चुकी है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 18, 2026 06:47 am IST, Updated : Jan 18, 2026 06:51 am IST
Under 19 World Cup- India TV Hindi
Image Source : X@ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप

U19 World Cup 2026 Points Table: अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शनिवार, 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस अंडर-19 वर्ल्ड कप के अगले राउंड यानी सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें से टीम इंडिया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। भारत ने बांग्लादेश से पहले यूएसए को भी हराया था। इस जीत के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप में अभी भी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अब हम आपको बताएंगे कि पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का क्या हाल है।

वर्ल्ड कप में खेले जा रहे हैं ग्रुप स्टेज के मुकाबले

अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस समय ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 16 टीमों को 4-4 टीमों की 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ग्रुप-सी में श्रीलंका और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज पहले पायदान पर है। अन्य टीमों की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में सबसे नीचे है। ग्रुप बी में स्कॉटलैंड दूसरे और जिम्बाब्वे तीसरे नंबर पर है।

ग्रुप ए में इंडिया है टॉप पर

ग्रुप ए में टीम इंडिया लगातार दो जीत और 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं बांग्लादेश अंडर-19 टीम तीसरे और यूएसए की टीम चौथे पायदान पर है। कीवी टीम अपना पहला मैच 18 दिसंबर को यूएसए से खेलेगी।

ग्रुप बी में पाकिस्तान की टीम है सबसे नीचे

ग्रुप बी की बात करें तो वहां इंग्लैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं पहला मैच हारकर पाकिस्तान इस लिस्ट में सबसे नीचे है और एक बार फिर उनकी टीम फिसड्डी साबित हो रही है। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड की टीम दूसरे और जिम्बाब्वे की टीम तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

जापान को हराकर पहले नंबर पर पहुंची श्रीलंका

ग्रुप सी में श्रीलंका ने जापान को आसानी से हरा दिया और उनकी टीम टेबल में टॉप पर है। वहीं एक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। नेट रन रेट की वजह से श्रीलंका पहले नंबर पर है। वहीं आयरलैंड तीसरे और जापान चौथे नंबर पर है। ग्रुप डी में वेस्टइंडीज ने तंजानिया को हराने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। वहीं अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम मैच हारने के बाद तीसरे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 27 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में सबसे तेज भारतीय बनने का मौका

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement