Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भेजेंगे 1-1 लाख रुपये

आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भेजेंगे 1-1 लाख रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की पहली किस्त के रूप में 1-1 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 18, 2026 08:01 am IST, Updated : Jan 18, 2026 09:47 am IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के दो लाख परिवारों को आज खुशखबरी मिलने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (गोमती नगर) से प्रदेश के 2 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) की पहली किस्त के रूप में 1-1 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

DBT के जरिए सीधे खाते में आएगा पैसा

यह धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC) श्रेणी के तहत अपनी जमीन पर घर बनाने वाले लोगों को कुल 2.5 लाख रुपये की मदद दी जाती है, जिसमें से राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली किस्त आज जारी होगी।

PMAY-शहरी (BLC) योजना

  1. कुल सहायता: ₹2.5 लाख (केंद्र सरकार: ₹1.5 लाख + राज्य सरकार: ₹1 लाख)।
  2. किस्तों का विवरण: पैसा 3 किस्तों में आता है (40% + 40% + 20%)।
  3. आज की किस्त: आज पहली किस्त के रूप में लाभार्थियों को पैसा मिलेगा।

घर के निर्माण की शर्तें

घर का आकार 30 से 45 वर्ग मीटर होना चाहिए। इसमें कम से कम 2 कमरे, किचन, टॉयलेट और वॉशरूम अनिवार्य है। निर्माण 12 से 18 महीने में पूरा करना होता है।

किसे दी जाएगी वरीयता?

  1. विधवाएं, एकल महिलाएं और दिव्यांगजन।
  2. वरिष्ठ नागरिक और SC/ST/अल्पसंख्यक वर्ग।
  3. पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग।

कैसे चेक करें अपना नाम?

  1. PMAY 2.0 की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  2. होमपेज पर 'Track Application' विकल्प पर क्लिक करें।
  3. आप बेनेफिशियरी कोड, आधार नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुन सकते हैं।
  4. अपना नंबर और कैप्चा कोड डालकर 'Show' पर क्लिक करें।
  5. आपके आवेदन की पूरी जानकारी और किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

पात्रता की शर्तें

  1. आवेदक EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी का होना चाहिए।
  2. पिछले 20 वर्षों में किसी अन्य आवास योजना का लाभ न लिया हो।
  3. परिवार के पास पूरे भारत में कहीं भी अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए।
  4. यह लाभ केवल पहली बार घर बनवा रहे लोगों को ही मिलता है।

ये भी पढ़ें-

Weather News Today: दिल्ली में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा, तो UP में छाया बहुत घना कोहरा; जानें अपने इलाके का तापमान और मौसम की भविष्यवाणी

ईरान में खामेनेई के 37 साल के शासन का होगा अंत? डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement