Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मनोज तिवारी के घर में हुई लाखों की चोरी, पुराना कर्मचारी ही निकला चोर; गिरफ्तार

मनोज तिवारी के घर में हुई लाखों की चोरी, पुराना कर्मचारी ही निकला चोर; गिरफ्तार

अभिनेता से सांसद बने मनोज तिवारी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी उनके मुंबई स्थित आवास में हुई। फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Jan 18, 2026 09:13 am IST, Updated : Jan 18, 2026 09:15 am IST
मनोज तिवारी के घर में हुई चोरी। - India TV Hindi
Image Source : PTI मनोज तिवारी के घर में हुई चोरी।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। अंधेरी पश्चिम के शास्त्रीनगर इलाके में स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई इस चोरी में करीब 5.40 लाख रुपये की नकदी गायब होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में उनके एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार किया, जिसे दो साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था।

चोरी की शंका पर घर में लगाया सीसीटीवी कैमरा

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आरोपी की पहचान हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने चोरी के लिए डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल किया था। अंबोली पुलिस ने बताया कि प्रमोद पांडे पिछले 20 वर्षों से मनोज तिवारी के मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि घर के एक कमरे में रखी कुल 5.40 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई। इसमें से 4.40 लाख रुपये जून 2025 में अलमारी से गायब हो गए थे, हालांकि उस समय चोर का पता नहीं चल सका था।

सीसीटीवी फुटेज से चोर की हुई पहचान

चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए दिसंबर 2025 में घर के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे रिकॉर्ड हुए फुटेज में पूर्व कर्मचारी सुरेंद्र कुमार शर्मा चोरी करते हुए नजर आया। फुटेज में यह भी दिखा कि उसके पास घर, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं। उस रात उसने करीब 1 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और अंबोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

हवा में लापता हुआ विमान! इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क; तलाश जारी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement