Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी आज 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 18, 2026 08:55 am IST, Updated : Jan 18, 2026 09:00 am IST
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी।- India TV Hindi
Image Source : PTI काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे PM मोदी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। आज यानी रविवार को उनके असम दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज असम में 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद इलाके में कनेक्टिविटी बहुत सुधर जाएगी। इसका असर ये होगा कि काजीरंगा नेशनल पार्क में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार-औद्योगिक विकास के लिए नए रास्ते खुलेंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा और नए मौके भी पैदा होंगे। इससे क्षेत्र आर्थिक रूप से काफी तरक्की करेगा। बता दें कि एक महीने से भी कम समय में पीएम मोदी का पूर्वोत्तर राज्य का यह दूसरा दौरा है।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज असम के कालियाबोर में काजीरंगा के ऊपर बने 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। इससे जानवरों की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी, खासकर मानसून के मौसम में। कार्यक्रम के दौरान अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जिससे असम के लोगों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा।"

6,950 करोड़ की लागत से बन रहा एलिवेटेड कॉरिडोर 

बता दें कि पीएम मोदी 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना (राष्‍ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड के 4-लेन निर्माण) का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। इसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्‍यजीव गलियारा शामिल होगा जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा, साथ ही 21 किलोमीटर का बाईपास खंड और राष्‍ट्रीय राजमार्ग-715 के मौजूदा राजमार्ग खंड का 30 किलोमीटर तक विस्तार कर इसे दो लेन से उन्‍नत कर चार लेन का बनाया जाएगा। परियोजना का उद्देश्य पार्क की समृद्ध जैव विविधता सुरक्षित रखना और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर बनाना है।

मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

यह परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और ऊपरी असम, विशेष रूप से डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से संपर्क बेहतर बनाएगी। यह उच्‍च वन्यजीव गलियारा जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाएगा। इससे सड़क सुरक्षा में सुधार तथा यात्रा समय और दुर्घटना में कमी आएगी।  इससे यात्री और माल यातायात सुगम होगा। परियोजना के अंतर्गत, जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जिससे शहरों में भीड़भाड़ कम करने, शहरी आवागमन बेहतर बनाने और स्थानीय लोगों का जीवन स्तर सुधारने में सहायता मिलेगी।

दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस नामक दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई रेल सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क मजबूत बनाएंगी जिससे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।

यह भी पढ़ें-

हवा में लापता हुआ विमान! इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क; तलाश जारी

आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भजेंगे 1-1 लाख रुपये

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement