WPL 2026 में अभी तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीजन के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही RCB प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत में RCB के लिए स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में शानदार 96 रन बनाए। उनके पास WPL के इतिहास का पहला शतक लगाने का मौका था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई।
ऑरेंज कैप में टॉप-5 में स्मृति मंधाना की हुई एंट्री
मंधाना के नाम इस सीजन 4 मैचों में 166 रन हो गए हैं। इस सीजन उनका औसत 55.33 और स्ट्राइक रेट 145.61 का रहा है। अब वह WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं। WPL 2026 में फिलहाल ऑरेंज कैप यूपी वॉरियर्स की फोएब लिचफील्ड के पास है। लिचफील्ड एक और अर्धशतक लगाकर पहले पायदान पर पहुंच गई है। वह एकमात्र ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन 200 से अधिक रन बनाए हैं।
ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर है फोएब लिचफील्ड
हरमनप्रीत कौर का बल्ला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में नहीं चला, वह 21 गेंदों पर मात्र 18 रन ही बना पाईं। इस वजह से उन्हें ऑरेंज कैप में नुकसान झेलना पड़ा। यूपी वॉरियर्स की फोबे लिचफील्ड ने एमआई के खिलाफ 37 गेंदों पर 61 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और फोबे लिचफील्ड के अलावा मेग लैनिंग और लिजेल ली भी टॉप-5 में मौजूद हैं।
WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप बल्लेबाज
- फोएब लिचफील्ड- 211
- हरमनप्रीत कौर- 199
- मेग लैनिंग- 193
- लिजेल ली- 167
- स्मृति मंधाना- 166
अमेलिया केर के नाम है सबसे ज्यादा विकेट
वहीं बात अगर पर्पल कैप की करें तो वहां टॉप पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का नाम है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर एक बार फिर नंबर-1 बन गईं हैं। उनके नाम WPL 2026 में सबसे ज्यादा 10 विकेट हो गए हैं। नंदनी शर्मा और श्रेयंका पाटिल अपने आखिरी मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं, मगर लॉरेन बेल जरूर WPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं। नंदिनी 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं श्रेयांका पाटिल, लौरेन बेल एयर सोफी डिवाइन 8 विकेट ले चुकी हैं।
WPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
- अमेलिया केर- 10
- नंदनी शर्मा- 9
- श्रेयंका पाटिल- 8
- लॉरेन बेल- 8
- नादिन डी क्लर्क- 8
- सोफी डिवाइन- 8
यह भी पढ़ें
IPL 2026 से पहले RCB फैंस को मिली खुशखबरी, चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आया बड़ा अपडेट
DC vs RCB: RCB ने दिल्ली को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली कप्तानी पारी