Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जेल के अंदर कैदियों ने जमकर मचाया उत्पात, 46 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया

जेल के अंदर कैदियों ने जमकर मचाया उत्पात, 46 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया

ग्वाटेमाला की जेल में कैदियों ने विद्रोह कर दिया है। यहां कैदियों ने करीब 46 सुरक्षाकर्मियों को ही बंधक बना लिया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 18, 2026 10:19 am IST, Updated : Jan 18, 2026 10:19 am IST
कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक।

ग्वाटेमाला सिटी: मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला की जेल में कैदियों के द्वारा विद्रोह का मामला सामने आया है। यहां ग्वाटेमाला की तीन जेल में कैदियों ने शनिवार को जेल के कई सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। जानकारी के मुताबिक कैदियों ने करीब 46 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया है। वहीं कैदियों ने जेल के अंदर जमकर उत्पात भी मताया है। ऐसा प्रतीत होता है कि कैदियों ने उपद्रव करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया। मामले को बिगड़ता हुआ देख प्रभावित जेलों के बाहर राष्ट्रीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है। वहीं अभी तक इस मामले में किसी के भी मारे जाने की सूचना नहीं मिली है। 

46 सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक

वहीं इस पूरे मामले पर ग्वाटेमाला के गृह मंत्री मार्को एंतोनियो विलेदा ने कहा कि वह कैदियों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, लेकिन 46 बंदी बनाए गए सुरक्षाकर्मियों की रिहाई के बदले उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि इससे पहले शनिवार को गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कैदियों का यह विद्रोह जेल प्रशासन द्वारा गिरोहों के कुछ नेताओं से सुविधाएं छीने जाने के फैसले का सीधा नतीजा है। फिलहाल सरकार पर लगातार बंधक बनाए गए सुरक्षाकर्मियों को छुड़ाने का दबाव बन रहा है। 

शर्तें मानने के लिए राजी नहीं सरकार

गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि, ‘‘ग्वाटेमाला में हम न तो आतंकवादियों से और न ही संगठित अपराधियों से बातचीत करते हैं। हम उन समूहों को भी अपनी शर्तें थोपने की अनुमति नहीं देते, जिन्होंने भय का माहौल बनाया है।’’ वहीं अब कैदियों के विद्रोह को देखते हुए प्रभावित जेलों के आसपास राष्ट्रीय पुलिस तैनात कर दी गई है। अभी की प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। वहीं सोशल मीडिया मंचों पर वायरल वीडियो में कुछ कैदियों को जेल से स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए भी देखा गया।

यह भी पढ़ें-

हवा में लापता हुआ विमान! इंडोनेशिया में जहाज का अचानक टूटा संपर्क; तलाश जारी

कैसे सुलझेगा ग्रीनलैंड का विवाद? मेलोनी ने ट्रंप और NATO के देशों को यूं समझाई पूरी बात

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement