Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से मचा हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी से मचा हड़कंप

दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। विमान को आनन-फानन में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Malaika Imam Published : Jan 18, 2026 12:39 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 12:59 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली से बागडोगरा (सिलीगुड़ी) जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान के अंदर बम होने की लिखित धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विमान को तत्काल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

रविवार सुबह लगभग 08:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना मिली कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-6650 में बम होने की आशंका है। जानकारी मिलते ही लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। विमान ने सुबह 09:17 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को मुख्य रनवे से हटाकर 'आसोलेशन बे' में ले जाया गया।

टिश्यू पेपर पर मिला धमकी भरा नोट

जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरी दहशत टॉयलेट में मिले एक टिश्यू पेपर की वजह से हुई। इस टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा हुआ था, "प्लेन में बम"। जैसे ही क्रू सदस्यों ने यह नोट देखा, उन्होंने तुरंत पायलट को सूचित किया और सुरक्षा मानकों के तहत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।

विमान में 237 लोग थे सवार

विमान में कुल 222 वयस्क यात्री और 8 शिशु सवार थे। इनके अलावा विमान में 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर (कुल 237 लोग) मौजूद थे। प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का सघन अभियान

एसीपी रजनीश वर्मा और एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ता (BDDS), स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं। विमान के कोने-कोने और यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था सामान्य है। सुरक्षा एजेंसियां मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जांच कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि टिश्यू पेपर पर यह नोट किसने और किस उद्देश्य से लिखा था। विमान की गहन जांच पूरी होने तक उसे आइसोलेशन बे में ही रखा जाएगा। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जलपान और आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर, 4 करोड़ की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

"मुंबई में बीजेपी का मेयर कोई नहीं चाहता, शिंदे भी नहीं", संजय राउत का 'होटल पॉलिटिक्स' पर बड़ा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement