Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "मुंबई में बीजेपी का मेयर कोई नहीं चाहता, शिंदे भी नहीं", संजय राउत का 'होटल पॉलिटिक्स' पर बड़ा बयान

"मुंबई में बीजेपी का मेयर कोई नहीं चाहता, शिंदे भी नहीं", संजय राउत का 'होटल पॉलिटिक्स' पर बड़ा बयान

संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के ताज होटल में बंधक बनाकर रखा है। साथ ही कहा कि कई शिंदे गुट के कई पार्षद हमारे संपर्क में हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Malaika Imam Published : Jan 18, 2026 12:26 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 12:30 pm IST
संजय राउत- India TV Hindi
Image Source : PTI संजय राउत

बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद मुंबई की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। शिवसेना-यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि शिंदे गुट ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के ताज होटल में बंधक बनाकर रखा है। राउत के इस बयान ने नगर निगम चुनाव के बाद मेयर पद की जंग को और भी दिलचस्प बना दिया है।

"ताज होटल को जेल बना दिया है"

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतकर आए पार्षदों को होटल में कैद कर दिया गया है। राउत ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने ताज होटल को जेल बना दिया है। वहां लगभग 25 से 29 पार्षदों को इस डर से बंधक बनाकर रखा गया है कि कोई उन्हें किडनैप कर लेगा या धमकाएगा।" उन्होंने मांग की कि उन लोगों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

"शिंदे गुट के कई पार्षद संपर्क में"

संजय राउत ने भाजपा और शिंदे गुट के गठबंधन में दरार होने का संकेत देते हुए बड़ा दावा किया। राउत ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि मुंबई में बीजेपी का मेयर बने, यहां तक कि खुद एकनाथ शिंदे भी ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने यह कहकर खलबली मचा दी कि शिंदे गुट के कई पार्षद यूबीटी शिवसेना के संपर्क में हैं। राउत ने साफ कहा, "हमारे संपर्क में कई लोग हैं।"

बीएमसी में महायुति को बहुमत

बता दें कि बीएमसी (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में बीजेपी-शिंदे गठबंधन (महायुति) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए तीन दशकों से चले आ रहे ठाकरे परिवार के दबदबे को खत्म कर दिया है। 16 जनवरी को घोषित परिणामों के अनुसार, 227 सीटों वाली बीएमसी में महायुति ने 118 सीटें (बीजेपी- 89 और शिवसेना-29) जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने 65 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को 24 और अन्य छोटे दलों व निर्दलीयों को शेष सीटें मिली हैं।

ये भी पढ़ें-

आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भजेंगे 1-1 लाख रुपये

दिल्ली में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वांटेड शूटर, 4 करोड़ की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement