Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 2025 की डिजास्टर OTT पर हुई हिट, डर-सस्पेंस से भरी है 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

2025 की डिजास्टर OTT पर हुई हिट, डर-सस्पेंस से भरी है 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

अगर आपको मिस्ट्री थ्रिलर में दिलचस्पी है तो ओटीटी पर मौजूद एक फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म का एक-एक सीन रहस्य और डर से भरा है और ओटीटी पर ये खूब धूम मचा रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 18, 2026 11:11 am IST, Updated : Jan 18, 2026 11:11 am IST
Sonakshi Sinha- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SCREEN GRAB NVB FILMS ओटीटी पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है ये सस्पेंस-थ्रिलर

सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हर फिल्म को दर्शकों से एक जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिलता। कोई फिल्म छप्परफाड़ कर कमाई करती है तो किसी को दर्शक तक नसीब नहीं होते। लेकिन, ऐसी कई फ्लॉप फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पातीं, लेकिन जैसे ही ओटीटी पर आती हैं छा जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म इन दिनों एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन बन चुकी है। 1 घंटे 50 मिनट की ये सस्पेंस-थ्रिलर 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन फ्लॉप रही। अब 12 जनवरी 2026 को ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है और नंबर वन बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी फिल्म

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है 'निकिता रॉय', जो 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है। फिल्म सिनेमाघरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' के साथ रिलीज हुई थी और 25 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म डेढ़ करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई थी और 1.28 करोड़ पर ही सिमट गई थी, जो कुल बजट का मात्र 6.4 प्रतिशत था। इसी के साथ ये फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर में से एक माना गया। मगर अब जब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है तो दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी बदौलत ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें निकिता रॉय?

कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। अगर आप भी ये फिल्म देखने के इच्छुक हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ये मिस्ट्री-थ्रिलर देख सकते हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अर्जुन रामपाल, परेश रावल जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं और अगर आपको मिस्ट्री-थ्रिलर पसंद हैं तो आप भी ये फिल्म देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.1 रेटिंग मिली है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक लेखिका निकिता रॉय की है, जो अपने भाई की मौत के रहस्य और आध्यात्मिक प्रधाओं की आड़ में छुपे एक धोखेबाज बाबा का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है। जैसे-जैसे निकिता इन रहस्यों के सच के नजदीक पहुंचती है, उसके सामने ऐसे-ऐसे राज खुलते हैं, जो होश उड़ा देते हैं। इस दौरान उसे कुछ अलौकिक घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है, जो उसकी तार्किक सोच को हिला देते हैं। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो डर से भर देते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन अब ओटीटी पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसकी बदौलत ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 90 के दशक की खूबसूरत हसीना, अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पड़कर बर्बाद किया करियर, काटी 5 साल जेल

शेफाली जरीवाला पर हुआ था काला जादू? पति पराग त्यागी का दावा, बताई हैरान करने वाली बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement