Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिका ने इस मुस्लिम देश पर कर दिया बड़ा हवाई हमला, सीनियर लीडर को मार गिराया

अमेरिका ने इस मुस्लिम देश पर कर दिया बड़ा हवाई हमला, सीनियर लीडर को मार गिराया

अमेरिका ने दक्षिण-पश्चिम एशिया के मुस्लिम देश पर घातक एयरस्ट्राइक की है। यह हमला शनिवार की रात किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अलकायदा से जुड़े मुस्लिम लीडर को हवाई हमले में ढेर कर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 18, 2026 10:44 am IST, Updated : Jan 18, 2026 10:46 am IST
सीरिया में अमेरिका का हमला(प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP सीरिया में अमेरिका का हमला(प्रतीकात्मक फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका ने वेनेजुएला के बाद दक्षिण-पश्चिम एशिया के एक मुस्लिम देश पर बड़ा हवाई हमला किया है। अमेरिकी सेना ने इस हमले में अलकायदा से जुड़े सीनियर लीडर को मार गिराया है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद किया गया है। इससे कई अन्य देशों में दहशत फैल गई है। 

ट्रंप ने कहां कराया हमला

अमेरिका ने यह हमला मुस्लिम देश सीरिया पर किया है। इस हमले में अल-कायदा से संबद्ध एक नेता की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार इस नेता का सीधा संबंध पिछले महीने हुए आईएस (इस्लामिक स्टेट) के हमले से था, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक दुभाषिया मारे गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने घोषणा की कि शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में किए गए हमले में बिलाल हसन अल-जासिम की मौत हुई, जिन्हें उन्होंने “एक अनुभवी आतंकवादी नेता” बताया है, जो हमलों की साजिश रचता था और 13 दिसंबर को हुए हमले से “सीधे जुड़ा हुआ” था। उस हमले में सार्जेंट एडगर ब्रायन टॉरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड और नागरिक दुभाषिया अयाद मंसूर साकात की मौत हो गई थी।

CENTCOM ने कहा-अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने के लिए छुपने की कोई जगह नहीं

CENTCOM कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर ने एक बयान में कहा, “तीन अमेरिकियों की मौत से जुड़े एक आतंकवादी ऑपरेटिव की मौत हमारी उन आतंकवादियों का पीछा करने की दृढ़ता को दर्शाती है जो हमारी सेनाओं पर हमला करते हैं।” “जो अमेरिकी नागरिकों और हमारे योद्धाओं पर हमला करते हैं, साजिश रचते हैं या प्रेरित करते हैं, उनके लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। हम आपको ढूंढ लेंगे।”यह ताजा हमला था, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिकियों पर हुए हमले के बाद आदेशित व्यापक अमेरिकी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तानाशाही नेता बशर असद के सत्ता से हटाए जाने के एक साल बाद आईएस के “ठगों” को फिर से संगठित होने से रोकना है।

सीरिया अमेरिकी सैनिकों से लड़ रहा जंग

रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने जोर दिया कि सीरिया अमेरिकी सैनिकों के साथ लड़ रहा है, क्योंकि अमेरिकी सेना सुरक्षा बलों के साथ सहयोग बढ़ा रही है, जो इस उग्रवादी समूह के खिलाफ गठबंधन में लड़ रही है। उन्होंने उस समय कहा था कि सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शरआ इस हमले से “बहुत गुस्से और व्यथित” थे। CENTCOM ने कहा कि “हॉकआई स्ट्राइक” नामक इस अभियान में अमेरिका और उसके सहयोगी जैसे जॉर्डन और सीरिया ने 100 से अधिक इस्लामिक स्टेट के ढांचागत और हथियारों से संबंधित ठिकानों को निशाना बनाया है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement