70 के दशक में हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्री रहीं वहीदा रहमान 87 साल की हैं और इस उम्र में भी वह बेहद एक्टिव हैं। 'गाइड' से लेकर 'चांदनी' और 'रंग दे बसंती' तक, जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है और आज भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लेती हैं। वहीदा रहमान ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2 फिल्मों 'दिल्ली 6' और 'रंग दे बसंती' में काम किया, एक में आर माधवन की मां तो एक में अभिषेक बच्चन की दादी का किरदार निभाया। और अब 87 साल की उम्र में वहीदा रहमान अपने सपने पूरे करने में जुटी हैं। 87 साल की वहीदा रहमान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं और इसी के साथ उन्होंने साबित कर दिया है कि अपने सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती।
स्कूबा डाइविंग में भी है दिलचस्पी
खास बात तो ये है कि वहीदा रहमान की दिलचस्पी सिर्फ वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में ही नहीं, बल्कि स्कूबा डाइविंग जैसे एडवेंचर में भी है। कुछ साल पहले वहीदा रहमान ने ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें स्कूबा डाइविंग का बहुत शौक है। इस बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने वहीदा रहमान के स्पिरिट की जमकर तारीफ की थी।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं वहीदा रहमान
राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने 'स्क्रीन' के साथ बातचीत में बताया था कि जब उन्होंने उन्हें 'दिल्ली 6' ऑफर की थी, तो उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि उन्होंने काफी समय से अभिनय नहीं किया था। ऐसे में फिल्म निर्माता ने उनसे कहा था 'ठीक है, अगर आप फिल्म नहीं करना चाहतीं। लेकिन मैं आपके घर के बाहर ही सेट लगाऊंगा, ताकि जब आप देखें तो आपको बुरा लगे कि सब काम कर रहे हैं और वो नहीं कर रही हैं।' उन्होंने बातचीत के दौरान वहीदा रहमान के पैशन के बारे में भी खुलासा किया था और बताया था कि अब दिग्गज अभिनेत्री एक शानदार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं।
अफ्रीका-भारत के जंगलों में करती हैं यात्रा
राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने वहीदा रहमान के बारे में बात करते हुए कहा- 'वहीदा जी हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। ईद पर वह हमें कबाब भेजती हैं और होली-दिवाली पर हम एक-दूसरे को मिठाइयां भेजते हैं। उन्हें जन्मदिन और एनिवर्सरी भी याद रहती हैं। अब वो एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन चुकी हैं और उनके पास बहुत सारे कैमरे हैं। वह अक्सर फोटोग्राफी के अपने शौक के चलते अफ्रीका और भारत के जंगलों की यात्रा करती हैं। उन्होंने इस उम्र में अपनी जिंदगी को बहुत ही खूबसूरत बना लिया है और सोशल वर्क भी करती हैं।'
ये भी पढ़ेंः 2025 की डिजास्टर OTT पर हुई हिट, डर-सस्पेंस से भरी है 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड
धनुष के साथ शादी की अफवाहों के बाद मृणाल ठाकुर ने शेयर किया पहला वीडियो, पानी की सैर करती आईं नजर