भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। वहीं दूसरा मुकाबला 7 विकेट से गंवाने के बाद तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है, जिसमें अर्शदीप सिंह जो पहले 2 मुकाबलों में नहीं खेले थे, उनको प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड टीम की तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो उन्होंने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत - रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेकरी फाउल्क्स, काइल जेमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स।
अर्शदीप सिंह को बाहर रखने पर उठ रहे थे सवाल
भारतीय टीम ने शुरुआती 2 वनडे मैचों में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया था, जिसके बाद जब दूसरे मैच में टीम इंडिया को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा तो खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते काफी आलोचना का भी सामना किया। ऐसे में तीसरे वनडे में अब प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर अर्शदीप सिंह की प्लेइंग 11 में वापसी देखने को मिली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के आखिर में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह का गेंद से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं वनडे में अर्शदीप सिंह के अभी तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 14 मुकाबलों में खेलते हुए 24.91 के औसत से 22 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 5.29 का देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर दोहराया सूर्यकुमार यादव वाला कारनामा, कैच लेकर पलट दिया मैच, देखें VIDEO
स्मृति मंधाना ने बल्ले से किया कमाल, WPL में ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय, शतक से चूकी