सूरत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुर्का पहनी महिला ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। वहीं महिला की दबंगई देख बस में बैठे लोग भी हैरान रह गए। यहां एक महिला ने बीआरटीएस बस चालक के साथ मारपीट की। उसने बस चालक पर इतना तेज हमला किया कि उसका सिर फट गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें महिला को बस चालक के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।
महिला ने बस चालक को पीटा
पूरा मामला सूरत शहर का बताया जा रहा है। यहां परिवहन निगम (BRTS) की बस में एक महिला ने ड्राइवर से मारपीट की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। जानकारी के मुताबिक सूरत वाय जंक्शन से रेलवे स्टेशन जा रही सिटी बस में एक बुर्काधारी महिला का उग्र रूप देखने को मिला। मामूली बात को लेकर महिला इतनी उग्र हो गई कि उसने पहले बस चालक को थप्पड़ों से मारा। इसके बाद उसने हाथ में रखे मोबाइल फोन से बस चालक की पिटाई की, जिससे उसके सिर में चोट आई है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि झगड़ा सिर्फ इस बात का था कि महिला बिना बस स्टैंड के बीच सड़क पर उतरना चाहती थी। महिला ने बस चालक को बीच में ही रोकने को कहा लेकिन ड्राइवर ने बिना बस स्टैंड के बीच में बस को रोकने से मना कर दिया। इतनी सी बात पर महिला ने गुस्से में आकर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी। महिला के द्वारा बस चालक की पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस की टी भी हरकत में आ गई है। फिलहाल पुलिस बुर्के वाली दबंग महिला की तलाश कर रही है। (इनपुट- शैलेष चांपानेरिया)
यह भी पढ़ें-
'सुंदर कन्या की तलाश', विज्ञापन देकर करते थे करोड़ों की ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
VIDEO: हैदराबाद में वॉशिंग मशीन में हुआ जोरदार धमाका, मकान से उठता धुआं देख सहम गए लोग