Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़, जैश से कनेक्शन होने की खबर

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़, जैश से कनेक्शन होने की खबर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। ये आतंकी जैश से संबंधित हो सकते हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 18, 2026 01:49 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 02:05 pm IST
Jammu and Kashmir- India TV Hindi
Image Source : ANI/REPRESENTATIVE PIC आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के सिंगपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी समूह के फंसे होने की संभावना है। गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी, भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचते रहते हैं लेकिन भारतीय जवानों की तरफ से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है।

हालही में कठुआ में 3 आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ हुआ था

हालही में कठुआ में पुलिस ने तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान देसी घी से लेकर बादाम तक तमाम सामान मिला था। हालांकि इस दौरान आतंकी, जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले थे। इस दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हुआ था।

इससे पहले राजौरी सेक्टर में ड्रोन दिखा था, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया था और भारतीय सेना ने गोलीबारी की थी। सूत्रों के अनुसार, ये जानकारी मिली थी कि ड्रोन की यह गतिविधि सीमा पार से निगरानी या किसी संदिग्ध उद्देश्य से की जा रही हो सकती है।

जनवरी की शुरुआत में ही आतंकी रफीक नाई उर्फ सुल्तान के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई थी। इस दौरान उसकी 10 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह संपत्ति 4 मरला और 02 सरसाई कृषि भूमि थी। यह मेंढर तहसील के नक्का मझारी इलाके के गांव नर में स्थित थी। 

रफीक नाई उर्फ ​​सुल्तान फिलहाल पाकिस्तान से प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन/जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स का हैंडलर है और लॉन्च कमांडर के तौर पर काम कर रहा है। उसे आतंकवादी घोषित किया गया है और वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है। 

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं। हर बारीक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement