Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'हम छोटे देश हैं लेकिन....पहली बार सीरीज जीतना बेहद खास'- भारत को हराने के बाद कीवी कप्तान का बड़ा बयान

'हम छोटे देश हैं लेकिन....पहली बार सीरीज जीतना बेहद खास'- भारत को हराने के बाद कीवी कप्तान का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरमजीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही है। ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बड़ा बयान दिया है। इस सीरीज में कीवी टीम के कई खिलाड़ी मौजूद नहीं थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 19, 2026 07:34 am IST, Updated : Jan 19, 2026 07:40 am IST
Michael Bracewell- India TV Hindi
Image Source : PTI माइकल ब्रेसवेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कीवी टीम ने पहली बार भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने 1989 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना शुरू किया था लेकिन 37 साल बाद उनकी टीम भारत में सीरीज जीतने में कामयाब रही है। ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि यह सीरीज उनके लिए क्यों खास है।

माइकल ब्रेसवेल ने प्रेंटेशन सेरेमनी में क्या कहा?

मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन सेरमनी में ब्रेसवेल ने कहा कि भारत में आकर शानदार फैंस के सामने और बेहतरीन शानदार टीम के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है। पहली बार न्यूजीलैंड टीम ने यहां वनडे सीरीज जीती है, जो स्पेशल है। आप हमेशा यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं। एक ग्रुप के तौर पर हमने वही किया जो हम अच्छा करते हैं। वर्ल्ड मैप में हम एक छोटे देश हैं लेकिन दुनिया के कुछ बड़े देशों का मुकाबला करने के लिए एकजुटता के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान ब्रेसवेल ने जमकर डेरिल मिचेल की तारीफ की, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

माइकल ब्रेसवेल ने की डेरिल मिचेल की तारीफ

कीवी कप्तान ने कहा कि मिचेल पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अच्छे तरीके से बैटिंग अटैक को लीड किया है। वह काफी सुलझे हुए इंसान हैं। उन्हें जिम्मेदारी निभाते हुए अवॉर्ड हासिल देखना काफी खास है। वह इसके हकदार हैं। उन्होंने तीन मैचों में 352 रन बनाए। वह दूसरे और तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

कीवी टीम की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

मिचेल ने सीरीज के पहले मैच में 84 जबकि दूसरे वनडे में नाबाद 131 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने तीन युवा खिलाड़ियों को भारत में डेब्यू का मौका दिया। ब्रेसवेल ने कहा कि जब भी आप युवाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका देते हैं और तो बहुत अच्छा लगता है। यहां तीन प्लेयर ने डेब्यू किया और चीजों को अनुभव करना शानदार बात है। डेब्यूटेंट ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया। हमें उनके ऊपर गर्व है।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को घर में फिर मिली करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज

विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर किया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement