दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान तरिक हसन के तौर पर हुई है। तारिक को मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे उस वक्त गोली मारी गई जब वो सीलमपुर में K-ब्लाक की एक दुकान पर बिरयानी खा रहा था। घायल तारिक को जीटीबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना सीलमपुर क्षेत्र K ब्लॉक में तीन से चार व्यक्ति बिरयानी खाने आए थे। इनमें से एक के गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान तारिक के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। इस मामले की जांच की जा रही है कि यह गोली उसे खुद लगी या किसी ने उसको गोली मार दी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
दिल्ली के सीलमपुर में हुई हत्या की वारदात को लेकर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने बताया- "27/1/2026 को शाम लगभग 5.29 बजे जीटीबी अस्पताल से तारिक हसन नाम के व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली, जिसकी बाद में मौत हो गई। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो मृतक के एक सहयोगी ने जानकारी दी है कि वे एक दुकान पर बिरयानी खा रहे थे, तभी तारिक ने बताया कि उसे गोली लग गई है। उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।"
कैसे हुई हत्या?
मामले में आगे पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दोपहर करीब 1:15 बजे आया था। दाह संस्कार के बाद दोपहर करीब तीन बजे वह अपने दोस्त के साथ सीलमपुर के के-ब्लॉक स्थित जावेद बिरयानी की दुकान पर गया। बिरयानी खाने के बाद सद्दाम दुकान के अंदर हाथ धो रहा था जबकि तारिक उसके पीछे खड़ा था। जब सद्दाम पीछे मुड़ा तो उसने तारिक को बैठे हुए देखा, जिसने उसे बताया कि उसे गोली मार दी गई है। इसके बाद सद्दाम तारिक को ऑटो रिक्शा में जीटीबी अस्पताल ले गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपी की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, ऑपरेशन कवच 12.0 के तहत 24 घंटे में गिरफ्तार किए 586 लोग
दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस