Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 15R के लॉन्च से पहले ही सस्ता मिलेगा OnePlus 15, जबरदस्त फोन सस्ते में घर ले जाने का मौका

OnePlus 15R के लॉन्च से पहले ही सस्ता मिलेगा OnePlus 15, जबरदस्त फोन सस्ते में घर ले जाने का मौका

OnePlus 15 फोन को 6.78 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ ले सकते हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 16, 2025 09:14 am IST, Updated : Dec 16, 2025 11:01 am IST
OnePlus 15- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS वनप्लस 15

OnePlus 15 Discount: OnePlus 15R की लॉन्चिंग कल यानी 17 दिसंबर को होने वाली है और इसकी लॉन्चिंग से पहले ही वन प्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। जैसे जैसे वनप्लस 15आर को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है वैसे ही कंपनी ने अपने एक महीने पहले लॉन्च हुए वन प्लस 15 की कीमतों पर लिमिटेड टाइम डील के तहत अमेजन पर छूट दे दी है।

OnePlus 15 फोन पर लीजिए हजारों का डिस्काउंट

वनप्लस 15 भारत में नवंबर में लॉन्च हुआ था और इसने 13 नवंबर को भारतीय बाजारों में दस्तक दी थी। OnePlus 15 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 76,999 रुपये लिस्ट है जिसे अब आप सस्ते में खरीद सकते हैं। OnePlus 15 को अभी अमेजन से 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इस पर 5 परसेंट की छूट तो ऐसे ही मिल रही है। इसके अलावा बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी की फोन की कीमत से आप 8000 रुपये सस्ता इस फोन को खरीद सकते हैं जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 68,999 रुपये हो जाती है।

OnePlus 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को 6.78 इंच के फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस प्रीमियम फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 5 प्रोसेसर है। यह 16GB रैम के साथ 1TB तक के स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। OnePlus 15 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसमें 50MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलता है। यह फोन ऑप्टिबल इमेज स्टेब्लाइजेशन यानी OIS फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एक पेरीस्कोप कैमरा भी मिलेगा, जो 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है।

7300mAh की बैटरी से लैस है OnePlus 15

OnePlus 15 में 1800 निट्स डिस्प्ले दिया गया है। वनप्लस के इस प्रीमियम फोन में 7300mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलती है और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 के साथ आया है।

ये भी पढ़ें

NCLAT ने WhatsApp को दिया आदेश, व्हाट्सऐप डेटा शेयरिंग के लिए यूजर की सहमति लेनी जरूरी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement