7 अप्रैल से सैमसंग यूजर्स की होगी मौज, 32 पुराने फोन्स के लिए रोल आउट होगा AI फीचर
न्यूज़ | 22 Mar 2025, 1:27 PMसाउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग की भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बजट से लेकर फ्लैगशिप लेवल तक कंपनी स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। अब सैमसंग अपने कई सारे पुराने स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट अपडेट ला रहा है जिसमें यूजर्स को कई सारे AI फीचर्स मिलने वाले हैं।