Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लियोनल मेसी से मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने किया पहला पोस्ट, लिख दी ऐसी बात

लियोनल मेसी से मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने किया पहला पोस्ट, लिख दी ऐसी बात

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी से मिलने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसने सभी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 15, 2025 10:20 am IST, Updated : Dec 15, 2025 10:31 am IST
लियोनल मेसी- India TV Hindi
Image Source : AP सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी

Sachin Tendulkar-Lionel Messi: लियोनल मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई गए थे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ फुटबॉलर लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी थे। मेसी के साथ स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री, अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ समेत कई अन्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। फुटबॉल फैंस भी भारी तादाद में मेसी की एक झलक पाने के लिए ग्राउंड में पहुंचे थे और मेसी-मेसी के नारे लगा रहे थे।

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट

वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल और संगीत का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी ने आपस में कई गिफ्ट शेयर किए। तेंदुलकर ने उन्हें अपनी साइन की हुई 10 नंबर की भारतीय जर्सी भेंट की। वहीं मेसी ने क्रिकेट के दिग्गज को एक फुटबॉल गेंद भेंट की। अब मेसी से मिलने के बाद सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज का दिन लियोनल मेसी के लिए 10/10 था। मेसी भी अर्जेंटीना के लिए नंबर-10 की जर्सी पहनते हैं।

वानखेड़े में हुआ मैत्रीपूर्ण मैच

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में लियोनल मेसी के आने पर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उसके बाद कुछ छात्रों ने ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ। बाद में मेसी स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री को भी गले लगाते हुए दिखाई दिए।

कोलकाता में हुआ था हंगामा

इससे पहले लियोनल मेसी हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से भी मिले और उन्होंने फुटबॉल के साथ ड्रबलिंग भी की। वहीं बाद में वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मिले। इससे पहले कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई थी। जब वह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम से जल्दी निकल गए थे और इसके बाद फैंस बुरी तरह से आगबूबला हो गए थे और उन्होंने स्टेडियम में पानी की बोलतें शुरू कर दी थीं और बाद में कुर्सियां भी उखाड़-उखाड़ कर फेंकी। फैंस को काबू कर पाना पुलिस बल के बाहर की बात थी। इस हंगामे के बाद पुलिस ने India Goat Tour 2025 के मुख्य आयोजन सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार भी कर लिया था।

यह भी पढ़ें:

तिलक वर्मा ने विराट कोहली और शुभमन गिल को छोड़ा पीछे, T20 क्रिकेट में 2 भारतीय खिलाड़ी आगे

IPL मिनी ऑक्शन के इतिहास में इस प्लेयर को मिल चुकी है सबसे ज्यादा रकम, क्या इस बार टूटेगा कीर्तिमान?

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement