Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. फायरिंग कर रहे आतंकी को दबोचा और छीन ली बंदूक, कौन है सिडनी का हीरो? जानें

फायरिंग कर रहे आतंकी को दबोचा और छीन ली बंदूक, कौन है सिडनी का हीरो? जानें

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए हमले के दौरान फायरिंग कर रहे आतंकी का डटकर मुकाबला करने और उसकी बंदूक छीनने वाले शख्स की खूब तारीफ हो रही है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 15, 2025 09:05 am IST, Updated : Dec 15, 2025 09:20 am IST
Sydney firing- India TV Hindi
Image Source : X@MOSSADIL सिडनी में फायरिंग के दौरान बंदूकधारी को दबोचा

Sydney Bondi Beach Terror Attack: सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले में जहां 16 लोगों की मौत ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है वहीं इस हमले के बीच उस बहादुर शख्स की खूब तारीफ हो रही है जिसने फायरिंग कर रहे आतंकी का डटकर मुकाबला किया और उसकी बंदूक छीन ली। इस शख्स की बहादुरी और इसके हौसले की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। आतंकी से बंदूक छीनने वाले इस शख्स की पहचान अहमद अल अहमद के रूप में हुई है। अहमद सदरलैंड में फलों की दुकान चलाते हैं।

यहूदी त्योहार के जश्न के दौरान हमला

रविवार को बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के जश्न के दौरान हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस गोलीबारी में करीब 16 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हमलावर से कैसे छीनी बंदूक?

बंदूकधारियों की फायरिंग के बाद मची भगदड़ के बीच अहमद अल अहमद भी बचने के लिए छिपने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अहमद एक कार के पीछे छिपे हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मौका पाकर हमलावर को पीछे से जाकर जकड़ लिया। दोनों के बीच गुत्थम गुत्था के बीच अहमद हमलावर पर हावी हो गए और उसकी बंदूक छीन ली। अहमद ने हमलावर की बंदूक छीनकर उसपर तान दी। हमलावर घबराकर भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है इस दौरान अहमद को दो गोलियां लगी। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पिता और बेटे ने किया हमला

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने वाले दोनों शख्स पिता और बेटे थे। पिछले तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया में हुई यह घातक गोलीबारी थी। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया कि एक बंदूकधारी, 50 साल का आदमी, पुलिस की गोली से मारा गया। दूसरा हमलावर, उसका 24 साल का बेटा, घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने पत्रकारों को बताया कि मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल के बीच थी। सोमवार सुबह कम से कम 42 अन्य लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement