-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 7 ही दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी अहम करिदारों में हैं। फिल्म सफलता के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इस बीच चलिए हम आपको बताते हैं कि रईसी के मामले में धुरंधर का कौन सा स्टार आगे है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
संजय दत्त की नेटवर्थ- धुरंधर में संजय दत्त ने एसपी चौधरी असलम के किरदार से खूब बवाल काट रहे हैं। भले ही फिल्म में उनकी एंट्री लेट होती है, लेकिन स्क्रीन टाइम पूरा मिला है। संजय दत्त बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स नरगिस और सुनील दत्त के बेटे हैं और अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो फाईनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, संजय दत्त की नेटवर्थ 295 करोड़ रुपये है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
आर माधवन की नेटवर्थ- धुरंधर में आर माधवन को कम ही स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन जितना मिला है उतने में ही वह इतना असर छोड़ते हैं जो कई स्टार पूरा स्क्रीन टाइम मिलने के बाद भी नहीं छोड़ पाते। आर माधवन को 'रहना है तेरे दिल में' से पहचान मिली थी और इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ सिनेमा में भी अपनी अलग पहचान बनाई है और नेटवर्थ के मामले में भी वह काफी आगे हैं। अभिनेता की नेटवर्थ की बात करें तो जागरण डॉट कॉम के अनुसार, आर माधवन की नेटवर्थ 115 करोड़ रुपये है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
रणवीर सिंह की नेटवर्थ- बॉलीवुड में 'बैंड बाजा बारात' से धमाकेदार एंट्री करने वाले रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी कुछ शानदार फिल्मों की बात करें तो उन्होंने पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, गली बॉय जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको हैरान किया और बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं की सूची में नाम दर्ज कराया। यही नहीं, कमाई के मामले में भी रणवीर सिंह काफी आगे हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर की नेटवर्थ 326 करोड़ के आस-पास है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
अर्जुन रामपाल की नेटवर्थ- 'धुरंधर' में 'मेजर इकबाल' की भूमिका से वाहवाही लूटने वाले अर्जुन रामपाल भी कमाई के मामले में धुरंधर के बाकी कलाकारों से पीछे नहीं है। अर्जुन रामपाल ने अपने करियर में दिल का रिश्ता, असंभव, दिल है तुम्हारा, डॉन, ओम शांति ओम, रॉक ऑन, राजनीति, रा.वन और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम किया है और उनकी नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन रामपाल की नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
अक्षय खन्ना की नेटवर्थ- धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभाकर इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ छाए हुए हैं। खासतौर पर अरबी गाने FA9LA पर गैंगस्टर वाला ठाठ दिखाकर उन्होंने सबको दीवाना बना दिया है। अक्षय खन्ना की नेटवर्थ की बात करें तो एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खन्ना की नेटवर्थ करीब 167 करोड़ रुपये है। अक्षय ने 1997 में 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था और फिर हलचल, दिल चाहता है, दृश्यम 2, रेस और हमराज सहित करीब 40 फिल्मों में अभिनय किया है।
-
Image Source : instagram/@officialjiostudios
आदित्य धर की नेटवर्थ- धुरंधर के कलाकार तो रईसी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं, साथ ही फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर भी करोड़ों के मालिक हैं। आदित्य धर को 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' ने पहचान दिलाई, लेकिन उनका सफर काफी पहले शुरू हो गया था। आदित्य धर की नेटवर्थ की बात करें तो उरी की रिलीज के बाद उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल आया और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आज के समय में उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक है।
Disclaimer- इस लेख में शामिल सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इंडिया टीवी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।