Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Year Ender 2025: इतनी बढ़ गई शाहरुख खान की नेटवर्थ, सीधे बिलेनियर क्लब में मारी एंट्री, बने सबसे अमीर एक्टर

Year Ender 2025: इतनी बढ़ गई शाहरुख खान की नेटवर्थ, सीधे बिलेनियर क्लब में मारी एंट्री, बने सबसे अमीर एक्टर

2025 में शाहरुख खान किसी फिल्म में नहीं नजर आए, लेकिन अलग-अलग वजहों से लगातार चर्चा में बने रहे। हुरुन रिच लिस्ट 2025 के सामने आने के बाद भी सुपरस्टार काफी चर्चा में रहे, जिसकी वजह थी उनकी चौंकाने वाली नेटवर्थ।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 15, 2025 06:00 am IST, Updated : Dec 15, 2025 06:00 am IST
Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAMSRK शाहरुख खान।

2025 जाने को है और इस साल बॉलीवुड में काफी कुछ ऐसा देखने को मिला,जो पहले कभी नहीं हुआ। एक तरफ कम बजट वाली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा दिखाया तो वहीं कई बडे़ स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं। इस साल हुरुन द्वारा जारी की गई रिच लिस्ट ने भी सबको हैरान किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बिलेनियर्स की सूची में जगह बनाई। शाहरुख खान का स्टारडम और चार्म सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उनकी मैसिव फैन फॉलोइंग के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं? नहीं... तो चलिए आपको एक बार फिर शाहरुख खान की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं, जिससे ये भी पता चलता है कि वह बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर हैं।

बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर

1 अक्टूबर को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें इसका खुलासा हुआ कि शाहरुख खान अब बिलेनियर्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं। बॉलीवुड में बीते कई सालों से शाहरुख खान ने सबसे अमीर एक्टर के तौर पर अपनी जगह बना रखी है और 2025 में भी रईसी के मामले में उनका ही दबदबा देखने को मिला। 2025 के अंत तक शाहरुख खान ने सबसे अमीर एक्टर के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी। हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, इस साल शाहरुख खान की नेटवर्त 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12,490 करोड़ हो गई और इसी के साथ शाहरुख खान सबसे अमीर एक्टर बन गए।

बेस्ट फ्रेंड की कमाई में भी है दम

शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के जिस सेलिब्रिटी ने हुरुन रिच लिस्ट 2025 में अपनी जगह बनाई, वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेस्ट फ्रेंड और अभिनेत्री जूही चावला थीं, जो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। जूही चावला की नेटवर्थ 7790 करोड़ रुपये बताई गई। वहीं तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन रहे, जिनकी नेटवर्थ 2160 करोड़ रुपये है।

कमाई के सोर्स

शाहरुख खान की संपत्ति की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा योगदान उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। करीब 2 दशकों में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले शाहरुख खान ने कई फिल्में बनाईं, जो हिट रहीं और जबरदस्त कमाई की। उन्होंने वीएफएक्स और डिजिटल उपक्रमों में भी खूब निवेश किया है। शाहरुख खान की कंपनी 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है और भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनापे वाली प्रोडक्शन कंपनी में से एक है। इसके अलावा शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के भी को-ओनर हैं और इसकी स्पॉन्सरशिप डील्स और लीग रेवेन्यू से खूब पैसे कमाते है। शाहरुख अपनी फिल्मों और रियल स्टेट से भी खूब कमाई करते हैं।

ये भी पढ़ेंः सच्ची घटना से प्रेरित 8 एपिसोड वाली नई हॉरर थ्रिलर, ओटीटी पर आते ही बरपाने लगी 'भय', किया सबका सफाया

'शाका लाका बूम बूम' का संजू याद है? पेंसिल से मैजिक करने वाला लड़का अब बनने वाला है पापा, दी गुडन्यूज

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement