हॉरर-थ्रिलर अब दर्शकों के सबसे पसंदीदा जॉनर्स में से एक बन चुका है, जिसके दर्शकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्में और सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आती हैं और अगर कोई फिल्म या सीरीज सच्ची घटना से प्रेरित हो तो फिर दर्शकों के बीच इसे लेकर एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है। ऐसी ही एक सीरीज ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी है, जो सच्ची घटना से प्रेरित है और आते ही ओटीटी पर कब्जा कर लिया है। हम बात कर रहे हैं नई-नवेली हॉरर-थ्रिलर 'भय' की, जिसे हाल ही में ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है।
वास्तविक घटना पर है फिल्म
बीते शुक्रवार यानी 12 दिसंबर को ही इस सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया, जिसमें दिल्ली के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है। खास बात तो ये है कि 8 एपिसोड वाली ये सीरीज वास्तविक घटना से प्रेरित है, यानी इसमें दिखाए गए कई दृश्यों का असल जिंदगी से नाता है। दिल्ली का रहने वाला ये लड़का पायलट बनना चाहता है और हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग लेने के लिए लंदन जाता है। लेकिन, यहां पहुंचने पर उसके सामने कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं, जो उसे अंदर से पूरी तरह हिला देती हैं और उसका पायलट बनने का सपना अब पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बनने में बदल जाता है। इसी के साथ ये लड़का भूत-प्रेतों से बात करने वाला और आत्माओं को मुक्ति दिलाने वाला बन जाता है।
दूसरी दुनिया के लोगों से संपर्क
ये लड़का अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरी दुनिया के लोगों से संपर्क करता है। खंडहर और भूतिया जगहों में जाता है और ऐसे लोगों की मदद करता है, जो अपने साथ हो रही सुपरनैचुरल घटनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाते। लेकिन ऐसे ही एक केस की स्टडी के दौरान इस इन्वेस्टिगेटर की भी जान चली जाती है। जी हां, ये सीरीज जाने-माने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन से प्रेरित है, जिनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
ओटीटी पर आते ही इस सीरीज ने कब्जा कर लिया है और इसे खूब देखा जा रहा है। अगर आप भी ये सीरीज देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो या फिर एमएक्स प्लेयर पर ये सीरीज देख सकते हैं। 'भयः द गौरव तिवारी मिस्ट्री' में करण टैकर ने गौरव तिवारी की भूमिका निभाई है और और उनके साथ कल्कि कोचलिन भी मुख्य भूमिका में हैं। आईएमडीबी पर भी इसे 10 में से 8.8 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ेंः 'शाका लाका बूम बूम' का संजू याद है? पेंसिल से मैजिक करने वाला लड़का अब बनने वाला है पापा, दी गुडन्यूज