बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में अपने दमदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शारिब हाशमी आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में अपनी क्षमता का परिचय दिया है। हाल ही में शारिब 'द फैमिली मैन' में निभाए अपने किरदार जेके तलपड़े और फिर विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर 'गुस्ताख इश्क' को लेकर चर्चा में रहे, जिसमें उन्होंने बेहद अहम किरदार निभाया है। 'द फैमिली मैन' में जेके का करिदार डेट्स पर जाता है, शादी करना चाहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं शारिब हाशमी असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। यही नहीं, शारिब अपनी सफलता का श्रेय भी अपनी पत्नी को देते हैं।
चार बार हुई कैंसर की सर्जरी
शारिब हाशमी की पत्नी का नाम नसरीन है और दोनों के साथ को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं। जी हां, एक पोस्ट के जरिए हाल ही में शारिब ने नसरीन के साथ अपने सफर के बारे में बताया था। उन्होंने एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने बताया कि तब वह 18 साल के थे और नसरीन 19 साल की थीं, जब उनकी मुलाकात हुई थी। वहीं इनकी शादी की बात करें तो दोनों 2003 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन, ये सफर ना तो शारिब के लिए आसान रहा और ना ही नसरीन के लिए। एक तरफ जहां शारिब अपनी प्रोफेशनल लाइफ में उतार-चढ़ाव से गुजर रहे थे तो वहीं नसरीन कैंसर की चपेट में आ गई थीं।
एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी
शारिब हाशमी ने 2003 में नसरीन से शादी की और 2009 में अभिनय की खातिर अपनी नौकरी छोड़ दी। शारिब को 'धोबी घाट' में एक रोल के लिए फाइनल भी कर लिया गया था, जिसके लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी थी, लेकिन तभी पता चला कि उनकी जगह किसी और ने ले ली है और इस खबर के चलते उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। हर किसी ने उनसे किनारा कर लिया, लेकिन नसरीन हमेशा उनके साथ रहीं। पति का करियर संवारने के लिए नसरीन ने अपनी ज्वेलरी तक बेच दी और उफ्फ भी नहीं किया। यही नहीं, दोनों ने अपना घर भी गिरवी रख दिया और आखिरकार आज शारिब उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचने के उन्होंने सपने देखे थे।
मुंह के कैंसर से जूझ चुकी हैं नसरीन
नसरीन एक आदर्श जीवनसाथी होने के साथ-साथ एक कैंसर सर्वाइवर भी हैं। जी हैं, नसरीन एक-दो बार नहीं बल्कि चार बार कैंसर को मात दे चुकी हैं। जैसे ही शारिब हाशमी की जिंदगी पटरी पर आने लगी थी, तभी उन्हें पता चला कि नसरीन को मुंह का कैंसर है और उन्हें लगा जैसे अब सब बिखर गया। लेकिन, नसरीन ने हार नहीं मानी और बड़ी सर्जरी के बाद भी पति, बच्चों और अपने घर के लिए फिर उठ खड़ी हुईं। नसरीन की अब तक चार सर्जरी हो चुकी हैं, लेकिन हर बार वह 3-4 दिनों में ही ठीक हो जाती हैं और अपने परिवार के लिए ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं।
ये भी पढ़ेंः कमल हासन की इस फिल्म के बाद 'धुरंधर' के जमील जमाली के लिए खड़ी हो गई थी मुश्किल, जान पर आ गई थी बात, बताया हाल