Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कमल हासन की इस फिल्म के बाद 'धुरंधर' के जमील जमाली के लिए खड़ी हो गई थी मुश्किल, जान पर आ गई थी बात, बताया हाल

कमल हासन की इस फिल्म के बाद 'धुरंधर' के जमील जमाली के लिए खड़ी हो गई थी मुश्किल, जान पर आ गई थी बात, बताया हाल

धुरंधर में जमील जमाली के किरदार से सुर्खियां बटोर रहे राकेश बेदी ने हाल ही में खुलासा किया कि कमल हासन की एक सुपरहिट फिल्म के बाद उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थीं और उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 14, 2025 03:57 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 03:57 pm IST
rakesh bedi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THERAKESHBEDI राकेश बेदी।

'धुरंधर' ने एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर दिया है तो वहीं इसके कलाकारों ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। इस फिल्म के तमाम किरदारों ने दर्शकों को इंप्रेस किया है। ऐसे ही कलाकार राकेश बेदी भी हैं, जिन्होंने फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाया है और अपने किरदार और अभिनय से दर्शकों को खुश कर दिया है। इस बीच राकेश बेदी ने हिंदी सिनेमा में अपनी जर्नी के बारे में बात की और उस समय को भी याद किया जब कमल हासन की फिल्म के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। ये राकेश बेदी के करियर के शुरुआती दिनों की बात है, जिसके चलते वह काफी परेशान हो गए थे।

जब कमल हासन की फिल्म के चलते मुश्किल में फंसे राकेश बेदी

राकेश बेदी ने पिंकविला से बात करते हुए कमल हासन स्टारर 'एक दूजे के लिए' में अपने किरदार पर बात की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। राकेश बेदी ने याद किया कि कैसे कमल हासन और रति अग्निहोत्री स्टारर इस फिल्म से दर्शक भावनात्मक रूप से जुड़ गए और उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह भयावह साबित हुआ।

मिलने लगी थी जान से मारने की धमकी

राकेश बेदी कहते हैं- 'आपको पता है, एक दूजे के लिए के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। क्योंकि, वो दोनों हीरो-हीरोइन की मौत... मेरी वजह से हुई थी। फिल्म में मेरा किरदार इसलिए गलतफहमी पैदा करता है क्योंकि मेरा किरदार भी लड़की से प्यार करता है। वह किरदार खलनायक जैसा था, लेकिन उसमें ह्यूमर का पुट भी था। लेकिन, वही इन मौतों का कारण भी बना था।'

वो जमाना एक फ्रेंजी का था- राकेश बेदी

राकेश बेदी आगे बताते हैं कि कैसे उस दौर में फिल्में दर्शकों के बीच भावनात्मक उन्माद पैदा कर देती थीं, जो आज के समय में दुर्लभ है। राकेश बेदी कहते हैं- 'वो जमाना फ्रेंजी का था। आजकल वो फ्रेंजी क्रिएट नहीं होती, लेकिन धुरंधर ने वो फ्रेंजी क्रिएट की है।'

धुरंधर में रोल मिलने पर भी की बात

इसी बातचीत के दौरान राकेश बेदी ने बताया कि कैसे कई रोल पाना कितना मुश्किल होता है। उन्होंने खुलासा किया कि धुरंधर के मेकर्स को फिल्म में किसी और को कास्ट किए जाने की सलाह दी गई थी, किसी बड़े एक्टर को, लेकिन मेकर्स ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके। राकेश बेदी ने कहा- 'मेकर्स ने किसी प्रेशर के आगे घुटने नहीं टेके। उनसे कहा गया था कि जमील जमाली के रोल के लिए राकेश बेदी को मत लो और किसी को दे दें, जाने-माने एक्टर को लो। लेकिन, आदित्य धर अपने फैसले पर अडिग रहे और बाहरी प्रेशर के बावजूद उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट किया। उन्होंने साफ कह दिया कि वह कास्टिंग में कोई बदलाव नहीं करेंगे। वह बड़े नाम हो सकते हैं, लेकिन वे उस रोल को उस तरह डिलीवर नहीं कर पाएंगे, जैसे राकेश बेदी कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ेंः तान्या मित्तल ने नीलम गिरी को कर दिया ब्लॉक? बिग बॉस-19 के घर से निकलते ही टूटी दोस्ती

53 साल की उम्र में दूल्हा बनेगा धुरंधर का ये विलेन? विदेशी गर्लफ्रेंड संग की सगाई

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement