फिल्मों की दुनिया में स्कैंडल्स, अफेयर्स और कॉन्ट्रोवर्सी कोई बड़ी बात नहीं है। बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। इनके रिलेशनशिप्स के बारे में तो हर कोई जानना चाहता है। शादी हो या तलाक, डेटिंग हो या ब्रेकअप, सब पर फैंस की नजर बनी रहती है। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, लॉलीवुड यानी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कलाकारों की निजी जिंदगी चर्चा में बनी रहती है। ऐसी ही एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रही। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी ड्रामा और फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस महविश हयात की, जिनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इ्ब्राहिम के साथ भी जुड़ चुका है।
कौन हैं मेहविश हयात?
मेहविश हयात पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सफल और हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अब तक कई फिल्मों और ड्रामा सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं। मेहविश ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था और मेहविश का नाम देखते ही देखते विवादों में घिर गया। मेहविश ने 2015 में 'जवानी फिर नहीं आनी' से अपना करियर शुरू किया था, जिसके बाद वह 'पंजाब नहीं जाऊंगी', 'लोड वेडिंग' और 'लंदन नहीं जाऊंगा' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आईं, जो लॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में मानी जाती हैं।
दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम
मेहविश हयात अपने अभिनय, खूबसूरती के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। मेहविश का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़ चुका है। दरअसल, 2019 में मेहविश को पाकिस्तान सरकार की ओर से नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था और इसी के बाद से ऐसी चर्चाएं तेज हो गईं कि उन्हें ये अवॉर्ड दाऊद इब्राहिम की मदद से मिला है। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावे किए गए कि दाऊद एक आइटम नंबर में मेहविश को देखने के बाद उनका दीवाना हो गया था और फिर इसके बाद उसने ही मेहविश को पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़े काम दिलाने में मदद की। हालांकि, मेहविश ने कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।
फन्ने खां में ऐश्वर्या ने किया था रिप्लेस
सबा कमर और माहिरा खान जैसी अभिनेत्रियों की ही तरह मेहविश हयात भी बॉलीवुड में अपने कदम रखने वाली थीं। उन्हें लेकर खबर थी कि वह 'फन्ने खां' में नजर आएंगी, लेकिन फिर बात नहीं बन पाई और आखिरकार ये फिल्म ऐश्वर्या राय के खाते में आ गई। इसी के साथ ये भी साफ हुआ कि बॉलीवुड में मेहविश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। हालांकि, उन्हें 1 साल पहले जरूर हनी सिंह के गाने 'जट्ट मेहकमां' में जरूर देखा गया था।
पॉलीटीशियन बनने की थी ख्वाहिश
मेहविश हयात पाकिस्तान की राजनीति में कदम रखने की भी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पाकिस्तान की प्रधानमंत्री जरूर बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा था- 'अगर एक क्रिकेटर (इमरान खान) देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो एक एक्टर क्यों नहीं बन सकता? हमें सोसाइटी में पॉजिटिव चेंजेस लाने के लिए राजनीति में जरूर आना चाहिए।'
ये भी पढ़ेंः कमल हासन की इस फिल्म के बाद 'धुरंधर' के जमील जमाली के लिए खड़ी हो गई थी मुश्किल, जान पर आ गई थी बात, बताया हाल