Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम, 40 फ्लाइट कैंसिल, 4 डाइवर्ट हुईं, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम, 40 फ्लाइट कैंसिल, 4 डाइवर्ट हुईं, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में जमकर कोहरा गिर रहा है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है। ऐसे में कई 40 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं और चार फ्लाइट डाइवर्ट की गई हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 15, 2025 09:38 am IST, Updated : Dec 15, 2025 03:05 pm IST
dELHI fLIGHTS- India TV Hindi
Image Source : PTI/ANI दिल्ली में कोहरे के चलते कई फ्लाइट कैंसिल हुईं

दिल्ली में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है। इस वजब से फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं। इसे लेकर एयरलाइंस की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। इंडिगो एयरलाइंस की ट्रवल एडवाजरी में चेतावनी दी गई है कि मौसम की स्थिति फ्लाइट शेड्यूल को प्रभावित कर सकती है और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को असुविधा पहुंचा सकती है। इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यात्रियों को मौजूदा मौसम की स्थिति और संचालन पर इसके संभावित प्रभाव के बारे में सूचित किया।

इंडिगो की एडवाइजरी

इंडिगो ने अपने पोस्ट में लिखा, "यात्रा सलाह... दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण फ्लाइट का समय प्रभावित होगा। हम मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित और सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहें। निश्चिंत रहें, हमारी टीमें हर कदम पर आपकी सहायता करने और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं। आशा है कि हवाई यात्रा में सुधार होने से हम जल्द ही आपको बेहतर सेवा प्रदान कर सकेंगे, और इस चुनौतीपूर्ण समय में आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।"

एयर इंडिया की एडवाइजरी

एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से एयर इंडिया ने एडवाइजारी जारी करते हुए लिखा, "यात्रासलाह...घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी से दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में फ्लाइट प्रभावित हो रही हैं। हवाई अड्डे जाने से पहले कृपया https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें।"

घने कोहरे से ढंकी दिल्ली

सोमवार सुबह दिल्ली में घने कोहरे और धुंध की चादर छा जाने से विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान और लैंडिंग पर असर पड़ा। खराब मौसम के कारण फ्लाइट में देरी की आशंका बनी रही। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आगे भी फ्लाइट कैंसिल होने और लेट होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 452 दर्ज किया गया। रविवार को दोपहर लगभग 4 बजे एक्यूआई 461 था।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा, आगरा में जीरो विजिबिलिटी, दो राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, अक्षरधाम इलाके में AQI 490 के पार, जानिए अलग-अलग इलाकों का हाल

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement