फलों को पोषक तत्वों का पावरहाउस माना जाता है। ये विटामिन, मिनरल, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। लेकिन खाली पेट कुछ फल खाने से कभी-कभी फायदे से ज़्यादा नुकसान हो सकता है। दरसल, सुबह पेट की सेंसिटिविटी, कुछ फलों की नेचुरल प्रॉपर्टीज़ के साथ मिलकर, बेचैनी या पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आपको खाली पेट किन फलों को खाने से बचना चाहिए?
इन फलों को खाली पेट न खाएं
-
खट्टे फल: खट्टे फलों का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। ये गैस्ट्रिक, एसिड, अल्सर और पेट में जलन की शिकायत की वजह बन सकते हैं। खाली पेट कभी संतरा या मुसब्बी भी नहीं खाना चाहिए। क्योंकि इनमें विटामिन-सी की मात्रा ज्यादा होती है। इसके अलावा इनमें साइट्रिक एसिड भी पाया जाता है जो पेट में जलन पैदा कर सकता है।
-
सेब: सेब में डाइटरी फाइबर और फ्रक्टोज जैसी नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होती है, जो डाइजेशन और दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है। हालांकि, खाली पेट खाने पर, सेब में मौजूद फाइबर पेट की अंदरूनी परत को उत्तेजित कर सकता है, जिससे बेचैनी, पेट फूलना या हल्का पेट दर्द भी हो सकता है। इसके अलावा, सेब में मौजूद नेचुरल शुगर आपके ब्लड शुगर लेवल में तेज़ी से बढ़ोतरी कर सकती है.
-
केला: केला पोषक तत्वों से भरपूर फल हैं जिनमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और नेचुरल शुगर होती है। हालांकि, इसे खाली पेट खाने से ब्लड में मैग्नीशियम का लेवल अचानक बढ़ सकता है, जिससे शरीर में कैल्शियम और मैग्नीशियम का बैलेंस बिगड़ सकता है। यह असंतुलन समय के साथ सेंसिटिव लोगों में दिल की सेहत पर असर डाल सकता है।
-
अनानस: अनानस को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए। विटामिन सी से भरपूर यह फल डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा काम करता है। लेकिन अगर आपने यह फल खाली पेट खाया तो इससे आपक हाज़मा ज़रूर बिगड़ जायेगा।
-
कच्चे आम: कच्चे आम खट्टे और एसिडिक होते हैं, जिससे पेट में एसिड बन सकता है। जब इन्हें खाली पेट खाया जाता है, तो इससे सीने में जलन, बदहजमी या पेट में जलन हो सकती है। सुबह-सुबह खाली पेट खाने पर इसमें मौजूद ज़्यादा विटामिन C भी आपके डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बहुत तेज़ हो सकता है।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)