भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर खेलने उतरी है। बुमराह जो इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे उनके तीसरे टी20 मैच से अचानक बाहर होने को लेकर सभी फैंस हैरान जरूर थे। वहीं बुमराह के बाहर को लेकर बीसीसीआई की तरफ से अपडेट जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने ये उनके तीसरे टी20 मैच में ना खेलने के पीछे का कारण भी बताया।
बुमराह सीरीज के बाकी बचे मुकाबले खेलेंगे या नहीं
जसप्रीत बुमराह जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अपने 100 विकेट पूरे किए थे, तो वहीं बुमराह धर्मशाला में चल रहे तीसरे टी20 मैच में निजी कारणों के चलते घर वापस गए हुए हैं जिसकी वजह से वह इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं बुमराह अब इस टी20 सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में हिस्सा लेंगे या नहीं उसको लेकर भी बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए अपडेट में बताया कि है इसको लेकर भी जल्द ही जानकारी दी जाएगी। वहीं अक्षर पटेल भी इस मैच में बीमार होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
धर्मशाला में दिखा टीम इंडिया के गेंदबाजों का कमाल
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने धर्मशाला के स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। पिछले मुकाबले में काफी खराब बॉलिंग करने वाले अर्शदीप सिंह का इस मैच में नई गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को शिकार बनाया। वहीं हर्षित राणा जिनको बुमराह की जगह पर खेलने का मौका मिला वह अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: कौन हैं 19 साल के आरोन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 85 रनों की बेहतरीन पारी