भारत में त्वचा के लिए औषधीय गुणों से भरपूर कई नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल फ्री चीजें त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुल्तानी मिट्टी को अमेरिका और जापान जैसे बड़े देशों में भी यूज किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी ने इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री में भी अपनी जगह बना ली है। विदेशों में मुल्तानी मिट्टी को नेचुरल स्किन क्लेंजर और ब्यूटी इंग्रीडिएंट के रूप में सेल किया जाता है। आइए मुल्तानी मिट्टी के कुछ स्किन बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।
रंगत में सुधार- अगर आप अपने चेहरे की रंगत को सुधारना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी को यूज कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी में मौजूद तमाम औषधीय गुण डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। त्वचा की डीप क्लीनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी को अप्लाई किया जा सकता है।
दूर हो जाएंगे दाग-धब्बे- क्या आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हैं? अगर हां, तो मुल्तानी मिट्टी को यूज करना शुरू कर दीजिए। महज कुछ ही हफ्तों के अंदर आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। गर्मियों में त्वचा को ठंडक और ताजगी पहुंचाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी को यूज करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपको मुल्तानी मिट्टी को अपने पूरे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
ऑइली स्किन के लिए फायदेमंद- ऑइली स्किन के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में कारगर साबित हो सकती है। कुल मिलाकर सही तरीके से मुल्तानी मिट्टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना, त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।