Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. VIDEO:12 घंटे में रिकॉर्ड 1057 पुरुषों से संबंध बनाने का दावा करने वाली ब्रिटिश महिला को इंडोनेशिया ने किया डिपोर्ट, 10 साल का बैन

VIDEO:12 घंटे में रिकॉर्ड 1057 पुरुषों से संबंध बनाने का दावा करने वाली ब्रिटिश महिला को इंडोनेशिया ने किया डिपोर्ट, 10 साल का बैन

ब्रिटिश पोर्न स्टार महिला और बॉनी ब्लू के नाम से विख्यात एडल्ट कंटेंट क्रिएटर को इंडोनेशिया ने डिपोर्ट कर दिया है। साथ ही उन पर 10 साल का बैन भी लगाया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 13, 2025 04:26 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 04:27 pm IST
बाली एयरपोर्ट, इंडोनेशिया। (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP बाली एयरपोर्ट, इंडोनेशिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

जकार्ताः ब्रिटेन की विवादास्पद एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू उर्फ टिया बिलिंगर को इंडोनेशिया के बाली से डिपोर्ट कर दिया गया है। उनपर कम से कम 10 साल के लिए इंडोनेशिया में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। शुक्रवार को इंडोनेशिया ने बॉनी ब्लू को अपने देश से डिपोर्ट कर दिया। बॉनी ब्लू उस समय सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने 2025 की शुरुआत में दावा किया कि उन्होंने 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। 

ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी हो चुकी हैं डिपोर्ट

बॉनी ब्लू को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और फिजी से भी इसी तरह के विवादों के कारण डिपोर्ट किया जा चुका है। हाल की घटना बाली में हुई, जहां बॉनी एक नीले पिकअप ट्रक में घूम रही थीं और कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट शूट कर रही थीं। पुलिस ने एक "जिम्मेदार नागरिक" की शिकायत पर एक स्टूडियो पर छापा मारा, जहां बॉनी के साथ तीन अन्य पुरुष (दो ब्रिटिश और एक ऑस्ट्रेलियाई) भी हिरासत में लिए गए। शुरुआत में उन पर इंडोनेशिया के सख्त पोर्नोग्राफी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगा, जिसकी सजा 15 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकती थी। 

 

किस लिए इंडोनेशिया ने बॉनी को किया डिपोर्ट

जांच में बॉनी ब्लू के खिलाफ पोर्नोग्राफी का सबूत नहीं मिला। इसके बजाय, उन्हें टूरिस्ट वीजा का दुरुपयोग करने (काम करने) और ट्रैफिक नियम तोड़ने यानी बिना लाइसेंस ड्राइविंग और वाहन रजिस्ट्रेशन न होने का दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने बॉनी पर मामूली जुर्माना (करीब 10-20 पाउंड) लगाया और डिपोर्टेशन का आदेश दिया। इमिग्रेशन चीफ हेरु विनारको ने कहा, "वे छुट्टी पर आए थे, लेकिन वीजा का दुरुपयोग कर कंटेंट बना रहे थे।" बॉनी को अदालत से बाहर जाते समय कैमरे के सामने मुस्कुराते और किस उड़ाते देखा गया। यह बॉनी की पुरानी आदतों का हिस्सा लगता है। 


ऑस्ट्रेलिया में 18 साल के लड़कों के साथ बनाया थी एडल्ड फिल्म

इससे पहले पहले बॉनी ने ऑस्ट्रेलिया में स्कूलों के साप्ताहिक अवकाश के दौरान 18 साल के लड़कों के साथ एडल्ड कंटेंट बनाने की योजना के कारण उनका वीजा रद्द हुआ था। फिजी में भी उन्हें "प्रतिबंधित प्रवासी" घोषित कर निकाला गया।बॉनी ब्लू अपनी विवादास्पद स्टंट्स के लिए जानी जाती हैं। युवा पुरुषों के साथ फ्री सेक्स ऑफर कर उन्हें फिल्माना और ऑनलाइन पोस्ट करना उनकी आदतों में शुमार है। वे OnlyFans पर लाखों कमाती हैं, लेकिन कई देशों में उनके काम को अनैतिक और कानून के खिलाफ माना जाता है। यह घटना बाली में विदेशी पर्यटकों के अनुचित व्यवहार पर बढ़ती सख्ती को दिखाती है। कई अन्य इन्फ्लुएंसर्स को भी नग्न फोटो या अनुचित कंटेंट के लिए डिपोर्ट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें

खुद ही जंग में कूद गए 8 युद्ध खत्म करवाने का दावा करने वाले ट्रंप, वेनेजुएला पर किया जमीनी हमले शुरू करने का ऐलान

Russia-Ukraine War: रूस के सारातोव पर यूक्रेन ने किया जवाबी ड्रोन हमला, कम से कम 2 लोगों की मौत

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement