Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. खुद ही जंग में कूद गए 8 युद्ध खत्म करवाने का दावा करने वाले ट्रंप, वेनेजुएला पर किया जमीनी हमले शुरू करने का ऐलान

खुद ही जंग में कूद गए 8 युद्ध खत्म करवाने का दावा करने वाले ट्रंप, वेनेजुएला पर किया जमीनी हमले शुरू करने का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो अपने दूसरे कार्यकाल में दुनिया में 8 युद्ध खत्म करवाने का दावा करते रहे हैं, लेकिन अब वेनेजुएला पर जमीनी हमले शुरू करने का ऐलान करके खुद ही जंग में कूदते दिखाई दे रहे हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 13, 2025 01:22 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:22 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो अपने दूसरे कार्यकाल में विभिन्न देशों के बीच कम से कम 8 युद्ध खत्म करवाने का बड़ा-बड़ा दावा करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह खुद ही जंग में कूद गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने वेनेजुएला पर जल्द ही जमीनी हमले शुरू करने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। हालांकि उन्होंने इसकी तारीख नहीं बताई है। ट्रंप ने यह ऐलान तब किया है, जब पिछले करीब 2 महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव चरम पर पहुंच गया है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में लैंड स्ट्राइक्स "शुरू हो रही है। उन्होंने घोषणा में कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला में अपनी सैन्य कार्रवाइयों को समुद्र से जमीन तक विस्तारित कर रहा है। ट्रंप ने कहा, "पानी के रास्ते आने वाली 96% ड्रग्स को हमने रोक दिया, हर उस नाव को देखते ही गोली मार दी जाती है। हमने पानी के रास्ते आने वाली 96% ड्रग्स को खत्म कर दिया और अब हम जमीन से शुरू कर रहे हैं। जमीन से यह बहुत आसान है। यह शुरू होने वाला है और हम अपने युवाओं को, अपने परिवारों को बर्बाद करने वालों को ऐसा नहीं करने देंगे।" ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ा escalation है।

 

अमेरिका ने अब तक किया कम से कम 20 जहाजों पर हमला

सितंबर से अब तक अमेरिकी बलों ने कैरेबियन सागर में वेनेजुएला की कथित ड्रग नावों पर 20 से अधिक हमले किए हैं। इसमें कम से कम 87 लोग मारे गए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में स्पेशल फोर्सेस ने वेनेजुएला तट के पास एक बड़ा ऑयल टैंकर जब्त किया था। ट्रंप पिछले कई हफ्तों से यह कहते हुए इसका संकेत दे रहे थे कि मादुरो के "दिन गिने-चुने हैं" और हमें "पता है कि बुरे लोग कहां रहते हैं। अब यह हो रहा है।  ब्लूमबर्ग और अन्य प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप ने यह बयान 12 दिसंबर 2025 को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।

ह्वाइट हाउस ने अभी नहीं दिया है आधिकारिक बयान

हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक ट्रंप के इस बयान की औपचारिक प्रेस रिलीज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्रंप के बयान को कई विश्वसनीय स्रोतों ने उद्धृत किया है। यह अमेरिका की ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा है, जो मुख्य रूप से वेनेजुएला पर केंद्रित है, हालांकि ट्रंप ने कहा कि जरूरी नहीं कि यह लैंड स्ट्राइक सिर्फ वेनेजुएला तक सीमित हो। ट्रंप का यह ऐलान तनाव बढ़ाने वाला कदम है, क्योंकि इससे पहले अमेरिका ने समुद्री स्ट्राइक्स और टैंकर जब्ती जैसे कदम उठाए हैं। वेनेजुएला इसे "समुद्री डकैती" और आक्रमण की तैयारी बता रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement