ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस वक्त एशेज टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले मिचेल स्टार्क ने अपने टी-20 इंटरनेशनल के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने क्यों T20I से इतना जल्दी संन्यास लिया। स्टार्क ने सितंबर 2025 में इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।.
मिचेल स्टार्क ने बताया अपना फ्यूचर प्लान
मिचेल स्टार्क ने कॉफी विद COGS के शो में कहा कि उम्मीद है कि 2027 में इंडिया और इंग्लैंड का टूर कर पाऊंगा। शायद इसी वजह से मैंने T20I क्रिकेट छोड़ दिया। तो हां, यही प्लान है। ऐसा हो या न हो, मेरा शरीर मुझे बता देगा। लेकिन मैं ज़रूर करना चाहूंगा। मिचेल स्टार्क टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर उन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
दो टेस्ट में 18 विकेट हासिल कर चुके हैं मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क एशेज 2025 के पहले दो टेस्ट मैचों में ही 18 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनके अलावा इस सीरीज में बाकी कोई गेंदबाज अभी तक 10 विकेट नहीं ले पाया है। स्टार्क ने पहले टेस्ट में करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए एक पारी में 7 विकेट चटकाने के साथ कुल 10 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। स्टार्क की नजरें 2027 में भारत और इंग्लैंड दौरे के अलावा वनडे वर्ल्ड कप पर भी होगी। ऐसे में काफी हद तक इस बात की संभावना है कि यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में लियोनल मेसी के आंकड़े
मिचेल स्टार्क के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वह अब तक 102 टेस्ट, 130 वनडे और 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में वह अब तक 420 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 79 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी स्टार्क अपना योगदान दे सकते हैं। स्टार्क टेस्ट में 2411 रन बना चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी बल्ले से बड़ी पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें
लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में हुए बवाल पर आया AIFF का बयान, फैंस से की ये अपील
IPL ऑक्शन से पहले बढ़ी इस खिलाड़ी की मुश्किलें, T20I में भारत के लिए जड़ चुका है शतक