India vs South Africa T20I Match Time: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जहां टीम इंडिया ने 101 रनों से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे टी20 मैच को अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ऐसे में अब दोनों टीमों के लिए इस सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी अहम हो गया है। टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा साथ ही इस मैच की शुरुआत कितने बजे होगी, इसको लेकर सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
धर्मशाला के स्टेडियम में 14 दिसंबर को होगा तीसरा टी20 मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों को दूसरे और तीसरे मुकाबले के बीच 2 दिनों का गैप जरूर मिला है। ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला गया था जहां पर शाम के समय जब मुकाबला शुरू हुआ तो उस समय मौसम काफी सर्द था, वहीं अब धर्मशाला में प्लेयर्स को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा ये तय है, ऐसे में दोनों टीमों के प्लेयर्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।
तीसरा टी20 मैच शाम 7 बजे से होगा शुरू, कहां देखें Live
टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी, जिसमें टॉस शाम 6:30 पर होगा। वहीं ये मैच लगभग रात 11 बजे तक खत्म हो जाएगा। ऐसे में ये तय है कि मुकाबले की टाइमिंग को लेकर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मैच का सीधा प्रसारण फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार की एप पर होगी।
दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला
धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज का तीसरा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इसमें जीत हासिल करने वाली टीम के पास सीरीज को भी जीतने की राह थोड़ी आसान जरूर हो सकती है। टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में जिस तरह से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा उसके बाद सभी फैंस की नजरें अब वापसी को लेकर टिकी हुई हैं, जिसमें कई प्लेयर्स के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
हार के बाद क्या बदलेगी भारतीय टीम की Playing 11? या फिर पुराने ढर्रे पर चलेंगे कप्तान सूर्या
U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE