Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

Lionel Messi: सॉल्ट लेक स्टेडियम से लियोनल मेसी के जल्दी निकलने के बाद फैंस बुरी तरह से गुस्सा हो गए और इसके बाद उन्होंने गुस्से में पानी की बोलतें और कुर्सियां स्टेडियम में फेंकी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 13, 2025 12:36 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 01:02 pm IST
salt lake stadium- India TV Hindi
Image Source : ANI SCREEN GRAB TWITTER सॉल्ट लेक स्टेडियम में गुस्साए फैंस

लियोनल मेसी अपने तीन दिनों के GOAT India Tour के लिए भारत आए हुए हैं। उनका पहला पड़ाव कोलकाता था, जहां वह 13 दिसंबर सुबह करीब 3:00 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर उतरे। फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए पलकें बिछाए खड़े हुए थे, जैसे ही मेसी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने मेसी-मेसी के नारे लगाए। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके बाद मेसी होटल चले गए। वहां से उन्हें सॉल्ट लेक स्टेडियम जाना था, जहां उन्हें कई बड़ी हस्तियों से मिलना था। मेसी के साथ भारत दौरे पर लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं।

ग्राउंड से जल्दी निकल गए थे लियोनल मेसी

लियोनल मेसी ने कोलकाता के लेक सिटी में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। बाद में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और RPGS ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका से मिले। फिर वह कोलकाता के ही सॉल्ट लेक स्टेडियम में गए। जहां पहले से ही फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे। वहां भारी भीड़ थी और फिर मेसी ने ग्राउंड में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बाद में कई लोग उनके पास जाने लगे। इसके बाद वह जल्दी ही ग्राउंड से निकल गए।

बुरी तरह से गुस्सा हुए फैंस

बस इतना होते ही स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस बुरी तरह से गुस्सा हो गए। कई फैंस ग्राउंड के बीच में पहुंच गए और अजीब तरह की अफरा-तफरी ग्राउंड में मच गई। बाद में फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियों को उखाड़-उखाड़कर फेंका और पानी की बोतलें को ग्राउंड में फेंका। इसके कई वीडियो भी सामने भी आए हैं। फैंस बुरी तरह से गुस्से में नजर आ रहे थे कि मेसी ग्राउंड से जल्दी क्यों चले गए?

10 मिनट के अंदर ही चले गए: लियोनल मेसी फैन

लियोनल मेसी के एक फैन ने कहा कि बिल्कुल निराशाजनक घटना। वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उन्हें घेरे हुए थे। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे। लेकिन वे किसी को नहीं लाए। वे 10 मिनट के लिए आए और चले गए। इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए।

12 हजार का टिकट लेकर भी मेसी को नहीं देख पाए: फैन

लियोनल मेसी के एक फैन ने कहा कि स्टार फुटबॉलर के आसपास नेता और अभिनेता ही थे। हम कुछ नहीं देख पाए। फिर हमें क्यों बुलाया गया। हमने उन्हें देखने के लिए 12 हजार रुपए का टिकट लिया था। लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए।

यह भी पढ़ें:

U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच, जानें कहां देख सकेंगे LIVE

मेसी को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज, एक ने कैंसिल किया हनीमून; तो एक ने कही डिवोर्स की बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement